सोलर पंप पर सब्सिड़ी पाने का सुनहरा मौका,अंतिम तारीख करीब,जल्द करे आवेदन

अरे वाह! किसानों के लिए तो सरकार एकदम बढ़िया काम कर रही है! सिंचाई तो जरूरी है ही, और अब बिजली का खर्चा कम करने के लिए सोलर पंप भी दे रही है, वो भी सब्सिडी पे! पूरे देश में “पीएम-कुसुम” योजना चल रही है, और अब हरियाणा सरकार ने भी किसानों से अर्जी मांगी है कि जिनको सोलर पंप चाहिए वो अप्लाई कर दें।
यह भी पढ़िए :- दुनिया भर में मचाई धूम,ये Business शुरू किया तो करोड़पति बनना तय जान ले कैसे
किसानों के लिए खुशखबरी!
हरियाणा सरकार किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दे रही है, और इसके लिए 21 अप्रैल 2025 तक आप अप्लाई कर सकते हैं। 3 HP से लेकर 10 HP तक के पंप मिलेंगे, और उसपे भारी छूट मिलेगी।
अब इसमें एक बात ध्यान रखने वाली है। जिन किसानों के पास पहले से बिजली का कनेक्शन है, उनको अगर सोलर पंप चाहिए तो वो बिजली का कनेक्शन कटवाना पड़ेगा। और जिन्होंने बिजली के कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था लेकिन अभी तक मिला नहीं है, उनको इस योजना में पहले मौका मिलेगा।
सरकार सोलर पंप पर 75% तक की सब्सिडी दे रही है! कमाल की बात है ना? लेकिन हाँ, कुछ नियम और शर्तें हैं। जैसे, आपके परिवार के नाम पर पहले से कोई सोलर पंप या बिजली का पंप नहीं होना चाहिए। और आपके नाम पर खेती की जमीन होनी चाहिए।
एक और जरूरी बात ये है कि अगर आपके गाँव में पानी का लेवल 100 फीट से नीचे चला गया है, तो आपको ड्रिप या स्प्रिंकलर सिस्टम लगाना जरूरी होगा। और अगर आपके इलाके में धान की खेती होती है और पानी का लेवल 40 मीटर से नीचे है, तो आप इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।
अगर आपने 2019 से 2023 के बीच बिजली के पंप के लिए अप्लाई किया था, तो आपको सोलर पंप लेने में प्राथमिकता मिलेगी, लेकिन आपको अपने पुराने एप्लीकेशन का नंबर देना होगा।
यह भी पढ़िए :- दुनिया भर में मचाई धूम,ये Business शुरू किया तो करोड़पति बनना तय जान ले कैसे
अप्लाई करने के लिए आपको हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल, saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन जाना होगा। वहाँ अपनी जरूरत के हिसाब से पंप की क्षमता और कंपनी चुनकर अपनी अर्जी भर दीजिए। और हाँ, जो भी थोड़ा-बहुत पैसा आपको देना होगा, वो भी जमा कराके उसका प्रूफ अपने पास रख लेना। जब कंपनी वाले सर्वे करने आएंगे, तो उनको अपनी जमीन के कागजात और पैसे जमा करने का प्रूफ दिखाना पड़ेगा। तो देर मत करो, अगर आपको भी अपने खेत में सोलर पंप लगवाना है तो जल्दी से अप्लाई कर दो!