Automobile

दबंग नेताओ वाला फील कराएगी Tata की धांसू SUV, लपालप फीचर्स के साथ होगी धमाकेदार वापसी

Tata की गाड़ियाँ सालों से भारत के लोगों का भरोसा जीतती आ रही हैं। चाहे शहर हो या गाँव, Tata की गाड़ियों की एक अलग ही पहचान है। आज हम आपको Tata की एक ऐसी धांसू SUV के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 7 सीटर है और फीचर्स से भरपूर है। इसका नाम है – Tata Sumo Gold EX।

यह भी पढ़िए :- खेत की मेड पर लो इस खास पेड़ की खेती, कमाई का जबरदस्त ज़रिया बना देगा मालामाल

जबरदस्त फीचर्स से लैस

इस SUV में आपको बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि –

  • एयर कंडीशनर और हीटर
  • पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो
  • रिमोट फ्यूल लिड ओपनर
  • फ्रंट कप होल्डर और एक्सेसरी पावर आउटलेट
  • लो फ्यूल वार्निंग लाइट

सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है –

  • पावर डोर लॉक
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • सीट बेल्ट अलर्ट और रियर व्यू मिरर

दमदार इंजन और शानदार माइलेज

Tata Sumo Gold EX में 2956cc का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन मिलता है जो 83.83 bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसमें 65 लीटर तक फ्यूल भराया जा सकता है और ARAI के अनुसार ये 15.3 kmpl का माइलेज देती है। 7 सीटर ऑप्शन में आने वाली ये कार बड़ी फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट है।

यह भी पढ़िए :- डायनामाइट फटने से 4 बच्चे घायल, सिविल सर्जन ने दी जानकारी

सिर्फ ₹2 लाख में मिल रही है जबरदस्त डील!

जहाँ इसकी असली कीमत ₹8.86 लाख तक जाती है, वहीं अब इसे cardekho.com की वेबसाइट पर सेकेंड हैंड ऑप्शन में सिर्फ ₹2 लाख में खरीदा जा सकता है। पहली बार चलने वाली ये गाड़ी सिर्फ 67,000 KM चली है और एकदम स्क्रैचलेस कंडीशन में है। आप सीधे मालिक से कॉन्टैक्ट करके इसे खरीद सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button