प्रचंड गर्मी से बुरा हाल, कलेक्टर ने दिया स्कूल टाइम बदलने का आदेश

अरे बाप रे! इस टाइम तो जिले में गर्मी ने 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों का बहुत बुरा हाल हो रहा है। इतनी गर्मी में बेचारे कैसे पढ़ें!
यह भी पढ़िए :- कृषि मंडी के क्वार्टर में मिली अवैध शराब की खेप, सचिव पर गिरी गाज ,सस्पेंड
इस हालत को देखते हुए, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने एकदम सही कदम उठाया है। उन्होंने जिले के सारे स्कूलों का टाइम दोपहर 12 बजे से पहले करने का ऑर्डर दे दिया है। अब नर्सरी से लेकर 12वीं तक के जितने भी स्कूल हैं – सरकारी हों, प्राइवेट हों, ग्रांट वाले हों, CBSE हों, नवोदय हों या सेंट्रल वाले हों – सब सुबह जल्दी लगेंगे और 12 बजे तक बंद हो जाएंगे। हाँ, इम्तिहान (exams) अपने टाइम पर ही होंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़िए :- बकरी पालन शुरू करने से पहले ज़रूर जान लें ये 20 ज़रूरी टिप्स,मुनाफे का सौदा है ये धंधा
टीचर और बच्चे परेशान!
सोमवार को डिस्ट्रिक्ट टीचर्स फेडरेशन, स्टेट एम्प्लॉइज यूनियन और मध्य प्रदेश टीचर्स यूनियन ने मिलकर बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को एक अर्जी भी दी थी। उस अर्जी में उन्होंने मांग की थी कि जिले के सारे सरकारी स्कूलों का टाइम बदल दिया जाए और स्कूलों को अभी के 10:30 बजे की जगह सुबह 7:30 बजे से लगाया जाए। गर्मी इतनी ज़्यादा पड़ रही है कि टीचर और बच्चे दोनों ही बहुत परेशान हो रहे हैं। सुबह जल्दी स्कूल लगने से सबको थोड़ी राहत मिलेगी। कलेक्टर का ये फैसला बच्चों के लिए तो बहुत ही अच्छा है!