BSNL यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, अब हर रिचार्ज पर मिलेगी यह फ्री सर्विस, जल्दी उठाएं फायदा

BSNL यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, अब हर रिचार्ज पर मिलेगी यह फ्री सर्विस, जल्दी उठाएं फायदा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए ऑफर्स और सेवाएं लेकर आ रही है। जहां Jio, Airtel और Vi जैसी निजी कंपनियों ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए, वहीं BSNL ने पुराने दामों पर ही प्लान जारी रखे। इसी वजह से अब BSNL तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए BSNL ने TCS के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत देशभर में 4G नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है।
अब हर BSNL रिचार्ज प्लान के साथ मिलेगा BiTV का फायदा
BSNL ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी BiTV सर्विस को अब सभी रिचार्ज प्लानों के साथ मुफ्त में देने का ऐलान किया है। यानी, अब कोई भी BSNL यूजर 450+ लाइव टीवी चैनल्स को मुफ्त में देख सकेगा। इससे उन ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो सिर्फ DTH या अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए अलग से पैसे खर्च करते थे।
BiTV सर्विस के फायदे और खासियतें
- BSNL BiTV सर्विस के तहत 450+ फ्री टीवी चैनल्स उपलब्ध हैं, जिनमें समाचार, मनोरंजन, और खेल चैनल शामिल हैं।
- इस सेवा में वेब सीरीज और फिल्में भी देखने का ऑप्शन मिलता है।
- BSNL के सभी ग्राहकों को यह सेवा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी, इसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- पहले 300+ चैनल्स के साथ यह सेवा टेस्टिंग में थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 450+ चैनल्स कर दिया गया है।