Desi Jugaad

Viral jugaad bike: शख्स ने अनोखे जुगाड़ से बाइक पर बैठाली ऑटो भर सवारी, वीडियो देख फटी रह जाएगी आँखे…

Viral jugaad bike: शख्स ने अनोखे जुगाड़ से बाइक पर बैठाली ऑटो भर सवारी, वीडियो देख फटी रह जाएगी आँखे, सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते नजर आते है इसी होड़ में एक शख्स का बाइक का वीडियो सामने आया है जिसमे उसने जुगाड़ के जरिये बहुत सारे लोगो को अपनी बाइक पर सवार कर लिया है, आईये जाने इस वायरल जुगाड़ के बारे में…

यह भी पढ़े : –ऑटो सेक्टर में बवाल मचा रही Bajaj की CNG बाइक, देखे लाजवाब फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन…

शख्स ने बाइक पर बैठाली ऑटो भर सवारी

दरसल सोशल मीडिया पर एक बाइक के जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस बाइक पर उसने कई और सीटें लगा दी है, जिससे की इसमें करीब 8 से 10 लोग बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं बाइक में सिर ढकने के लिए जुगाडू छतरी का भी इंतजाम किया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े : – मारुती की बैंड बजाने TATA ने पेश करी अपनी मस्टैंग लुक कार, देखे रॉयल फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन…

जुगाड़ का कोई तोड़ नहीं…

यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटर्फोर्म एक्स पर शख्स ने शेयर क्या है जिसे अब तक कई लोगो ने देख लिया और पसंद किया हुआ है वही कई लोग इस वीडियो को देख कमेंट्स भी कर रहे है जिसमे एक शख्स ने कहा ‘जुगाड़ में तो हम सबके बाप है।’ तो दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा दिमाग लगाया। एक अन्य यूजर का कहना है कि यह जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए, अब आप भी इस जुगाड़ को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button