कृषि मंडी के क्वार्टर में मिली अवैध शराब की खेप, सचिव पर गिरी गाज ,सस्पेंड

बुधवार को कृषि उपज बडोरा के सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया गया। ये एक्शन तब लिया गया जब दो महीने पहले मंडी के खाली पड़े घर में शराब मिली थी, और उसकी जांच हुई।बात 30 जनवरी की है, जब खबर मिली कि कृषि उपज मंडी बडोरा के एक खाली घर में गैरकानूनी शराब रखी है। इस खबर पर जॉइंट कलेक्टर मकसूद खान मंडी पहुंचे, लेकिन घर में ताला लगा हुआ था।
यह भी पढ़िए :- रासायनिक खाद छोड़ करे जैविक खाद इस्तेमाल,खेत में बरसेगा सोना, जान ले फायदे
करीब 3 घंटे तक चाबी ढूंढने के बाद जब नहीं मिली, तो ताला तोड़ना पड़ा। उसी टाइम बेतूल बाज़ार पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने घर से देसी शराब की 98 क्वार्टर बोतलें पकड़ीं। खाली शराब की बोतलें भी मिलीं। तब से इस मामले की जांच चल रही थी।
मंडी बोर्ड का एक्शन!
उधर, मंडी में शराब मिलने के बाद बेतूल बाज़ार पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। कृषि मंडी के इंचार्ज अफसर और SDM राजीव कहार ने बताया कि मंडी बोर्ड ने सेक्रेटरी के.आर. अहकहे को सस्पेंड कर दिया है। मंडी के सरकारी घर में शराब मिलने के बाद जांच हुई थी, और उसी के बाद ये एक्शन लिया गया है।
यह भी पढ़िए :- गर्मी में होगी किसानो की चांदी, कर डालो ये फायदेमंद खेती, जम जाएगा रोला
अब भैंसदेही मंडी के सेक्रेटरी सूरज उइके को बडोरा मंडी का भी चार्ज दिया गया है। उइके भैंसदेही के साथ-साथ बेतूल का भी काम देखेंगे। सस्पेंड होने के बाद सेक्रेटरी के.आर. अहकहे को भोपाल अटैच कर दिया गया है। मतलब अब वो भोपाल में काम करेंगे।