Kheti Kisani

किसानो के किस्मत से गरीबी का नामोनिशान मिटा देगी इस खास नस्ल की पाठड़ी का पालन दूध की भारी डिमांड जाने इसके बारे में

किसानो के किस्मत से गरीबी का नामोनिशान मिटा देगी इस खास नस्ल की पाठड़ी का पालन दूध की भारी डिमांड जाने इसके बारे में क्या आप बकरी पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं? तो फिर यह लेख आपके लिए ही है! आज हम आपको सिहोरी बकरी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत मांग है. इन बकरियों की खासियत जानकर आप भी इन्हें पालने का विचार कर सकते हैं.

लाभदायक निवेश साबित हो सकती है सिहोरी बकरी

सिहोरी बकरी की नस्ल बहुत ही खास है. इन बकरियों को पालकर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में पाई जाने वाली सिहोर बकरी की विदेशों में भी अच्छी डिमांड है. इनका रंग भूरा होता है, सींग होते हैं और इनकी लंबाई नर के लिए 80 से 85 सेमी और मादा के लिए 65 से 70 सेमी के बीच होती है.

सिहोरी बकरियों का खानपान है खास

इन बकरियों को सामान्य बकरियों की तरह नहीं पाला जा सकता. इनके खानपान का विशेष ध्यान रखना होता है. सिहोरी बकरी लोबिया, बरसीम, लहसुन और अन्य दलहनी भोजन बहुत पसंद करती हैं. इन चीजों को इनके आहार में शामिल करके आप इनका अच्छा ख्याल रख सकते हैं.

विदेशों में भी है इनकी डिमांड

जैसा कि हमने बताया, सिहोरी बकरी की मांग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. यह एक खास नस्ल की बकरी है जिन्हें आप आसानी से पाल सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button