इलेक्ट्रिक मार्केट में आंधी की रफ़्तार से आएगी लाजवाब SUVs, फीचर्स और डिजाइन करेगा मंत्रमुघ्ध

आजकल इंडिया में लोग SUV गाड़ियों को बहुत पसंद कर रहे हैं। हालत ये है कि अब 50% से ज्यादा कार सेल्स SUV सेगमेंट की हो रही हैं। अगर आप भी जल्दी कोई नई SUV लेने की सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है। आने वाले समय में Tata Motors से लेकर Maruti Suzuki तक कई नई बजट SUV गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। चलिए जानते हैं ऐसी ही 3 जबरदस्त SUV के बारे में, जो जल्द धमाल मचाने आ रही हैं।
यह भी पढ़िए :- हर मौसम में चलने वाला प्रोडक्ट, शुरू करें ये बिज़नेस और कमाएं तगड़ा मुनाफा
Tata Sierra – वापसी एक नए अंदाज़ में
Tata Motors अपनी सबसे चर्चित SUV Tata Sierra को फिर से मार्केट में लाने की तैयारी में है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है और 2025 India Mobility Global Expo में भी शोकेस किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसका डिज़ाइन काफी मॉडर्न और दमदार होगा।
Hyundai Venue Facelift – नया लुक, वही दम
Hyundai की पॉपुलर SUV Venue का नया Facelift वर्ज़न भी लॉन्च होने वाला है। इसे भी कई बार इंडियन रोड्स पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खबर है कि इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन इंजन सेटअप वही पुराना रहेगा।
यह भी पढ़िए :- कोतवाली थाने में शिकायत लेकर आया युवक हुआ बेकाबू, बोतल से SI और सिपाही पर किया हमला
Maruti Suzuki E Vitara – इलेक्ट्रिक का तड़का
Maruti Suzuki की तरफ से पहली बार एक इलेक्ट्रिक SUV – E Vitara आने वाली है। इसे कंपनी ने 2025 Auto Expo, दिल्ली में शोकेस किया था। यह SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है।तो अगर आप बजट में एक शानदार SUV लेने का सोच रहे हैं, तो इन पर जरूर नजर रखें!