T20 World Cup 2024: जल्द शुरू होगा सुपर-8 का रोमांचक! जाने कब और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: जल्द शुरू होगा सुपर-8 का रोमांचक! जाने कब और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला

T20 World Cup 2024: जल्द शुरू होगा सुपर-8 का रोमांचक! जाने कब और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला। का पहला दौर लगभग समाप्त हो चुका है। सुपर-8 में अब तक 7 टीमें पहुंच चुकी हैं। वहीं, बांग्लादेश या नीदरलैंड्स इस दौर की आठवीं टीम बनने वाली है। इसके फैसला होते ही 19 जून से सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। जानें ICC ने इस दौर के लिए क्या नियम बनाए हैं?

ये भी पढ़े- रणजी ट्रॉफी में आया केएल राहुल नाम का तूफान! महज इतने गेंदों में जड़ डाला तूफानी तीहरा शतक, जिसमे 47 चौके और 4 छक्के शामिल

T20 World Cup 2024: ग्रुप स्टेज में बाकी सिर्फ 5 मैच

टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप चरण में अब सिर्फ 5 मैच बाकी हैं, जिनका समापन 17 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगा। इसके बाद एक दिन का ब्रेक होगा, फिर 19 जून से सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा। इस दौर में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली हैं, जिनमें से 7 टीमों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। अगर बांग्लादेश की टीम नेपाल के खिलाफ अपना मैच जीत लेती है, तो वो इस दौर की आठवीं टीम बन जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश हार जाती है, तो श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मैच से ये फैसला होगा। अब सुपर-8 की शुरुआत होने में सिर्फ 3 दिन का वक्त बचा है, तो चलिए इससे जुड़े नियमों के बारे में जान लेते हैं।

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में कौन-कौन सी टीमें शामिल?

टी20 विश्व कप के पहले दौर में 20 टीमों ने भाग लिया था। उन्हें 5-5 टीमों के 4 ग्रुपों में बांटा गया था। इन चारों ग्रुपों में से टॉप-2 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है। ग्रुप ए से भारत और अमेरिका, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, ग्रुप सी से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान और ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश/नीदरलैंड्स सुपर-8 में पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े- T20 World Cup से पहले दो भारतीय खिलाड़ी लौटे स्वदेश, ये दो खिलाड़ी रहेंगे टीम के साथ

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में कैसे होंगे मैच?

ग्रुप स्टेज की तरह ही सुपर-8 में भी सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश/नीदरलैंड्स की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-2 में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। ये सभी टीमें अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेंगी। पहले दौर की तरह ही जीतने पर 2 अंक, हारने पर शून्य अंक और बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर 1-1 अंक दिए जाएंगे। अंकों और नेट रन रेट के आधार पर दोनों ग्रुपों की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। आपको यह भी बता दें कि सुपर-8 में किसी भी मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में ग्रुप कैसे बने?

सुपर-8 में ग्रुप को seeding सिस्टम के जरिए बांटा गया था। दरअसल, इस विश्व कप से पहले ICC ने फैंस की यात्रा को आसान बनाने के लिए इस सिस्टम को लागू किया था। ICC ने टॉप-8 रैंकिंग वाली टीमों की seeding की थी। इसमें भारत को A1, पाकिस्तान को A2, इंग्लैंड को B1, ऑस्ट्रेलिया को B2, न्यूजीलैंड को C1, वेस्टइंडीज को C2, दक्षिण अफ्रीका को D1 और श्रीलंका को D2 दिया गया था।

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में कब-किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में भारत ग्रुप-1 में है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ क खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया का अगला मैच 22 जून को एंटिगा में बांग्लादेश/नीदरलैंड्स से होगा.वहीं इस राउंड का तीसरा मैच भारत 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा.