T20 World Cup 2024 में सुपर ओवर का तड़का! सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को चटाई धूल

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024 में सुपर ओवर का तड़का! सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को चटाई धूल

T20 World Cup 2024 में सुपर ओवर का तड़का! सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को चटाई धूल, T20 World Cup 2024 के तीसरे मैच में नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराकर धमाका कर दिया (Namibia vs Oman Super Over)। दरअसल, यह मैच काफी रोमांचक रहा और सुपर ओवर में जाकर ही इसका फैसला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम सिर्फ 109 रन ही बना सकी. जवाब में नामीबिया की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी. नतीजा, मैच सुपर ओवर में गया, जहां नामीबिया की टीम अंततः जीत हासिल करने में सफल रही. नामीबिया की जीत के हीरो रहे डेविड वीज़े, जिन्होंने सुपर ओवर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

ये भी पढ़े- T-20 World Cup Warm Up Match: बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में फ्लॉप साबित हुए Sanju Samson! मात्र 1 रन बनाकर किया निराश

डेविड वीज़े ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए. उनके अलावा गेरहार्ड इरास्मस ने भी सुपर ओवर में बल्लेबाजी की. आखिरी दो गेंदों का सामना इरास्मस ने ही किया. उन्होंने लगातार दो चौके लगाकर टीम का स्कोर 21 रन तक पहुंचा दिया. वहीं, जब ओमान के बल्लेबाज सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो वे सिर्फ 10 रन ही बना सके. इस तरह नामीबिया की टीम इस रोमांचक मुकाबले को सुपर ओवर में जीतने में सफल रही. गौर करने वाली बात ये है कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये केवल तीसरा मौका है जब किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला है.

इससे पहले साल 2012 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, जिसमें श्रीलंकाई टीम सुपर ओवर जीतने में सफल रही थी. वहीं, 2012 के ही टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सुपर ओवर हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज को जीत मिली थी. अब तीसरी बार ओमान और नामीबिया के बीच मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ जिसमें नामीबिया को जीत मिली. (टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सुपर ओवरों की सूची)

ये भी पढ़े- सारा नहीं बल्कि इस सुन्दर एक्ट्रेस के साथ जुड़ा Shubman Gill का नाम! जाने कौन है वह एक्ट्रेस?

T20 World Cup 2024 में सुपर ओवर का पूरा रोमांच (The Thrill of the Super Over)

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने 6 गेंदों में 21 रन बनाए. डेविड वीज़े और गेरहार्ड इरास्मस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओमान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ओमान की तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी बिलाल खान को दी गई.

  • पहली गेंद – डेविड वीज़े ने चौका लगाया (4)
  • दूसरी गेंद – डेविड वीज़े ने छक्का लगाया (6)
  • तीसरी गेंद – डेविड वीज़े ने दो रन लिए (2), अब नामीबिया के तीन गेंदों में 12 रन हो गए.
  • चौथी गेंद – डेविड वीज़े ने एक रन लिया (1)
  • अब स्ट्राइक गेरहार्ड इरास्मस के पास. दो गेंदें बाकी थीं. ओमान के गेंदबाज के चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी.
  • पांचवीं गेंद – गेरहार्ड इरास्मस ने चौका लगाया (4)
  • छठीं गेंद – गेरहार्ड इरास्मस ने चौका लगाया (4)

यानी नामीबिया ने 6 गेंदों में 21 रन बना लिए. अब ओमान को सुपर ओवर जीतने के लिए 6 गेंदों में 22 रन बनाने थे. जिसके पीछा करने उतरी ओमान महज 10 रन ही बना सकी।