T-20 World Cup Warm Up Match: बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में फ्लॉप साबित हुए Sanju Samson! मात्र 1 रन बनाकर किया निराश

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T-20 World Cup Warm Up Match: बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में फ्लॉप साबित हुए Sanju Samson! मात्र 1 रन बनाकर किया निराश

T-20 World Cup Warm Up Match: बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में फ्लॉप साबित हुए Sanju Samson! मात्र 1 रन बनाकर किया निराश।आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभ्यास मैच में भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे. लेकिन वह बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए.

ये भी पढ़े- सारा नहीं बल्कि इस सुन्दर एक्ट्रेस के साथ जुड़ा Shubman Gill का नाम! जाने कौन है वह एक्ट्रेस?

हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson टीम में आते ही लय खो बैठे हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वह सिर्फ एक रन ही बना सके. आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले अपने दमदार खेल से टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका था जिसे वह भुना नहीं पाए.

लेकिन, हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में संजू ने कमाल का खेल दिखाया था. राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए Sanju Samson ने 153.47 की स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 531 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने पांच बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारियां खेली थीं. Sanju Samson के इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: यहाँ देखे टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण, कैसे होगा फैसला?

भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मैच 5 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत और आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, कनाडा और मेजबान अमेरिका शामिल हैं.

टीम इंडिया की कोशिश होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ-साथ आयरलैंड के खिलाफ मैच भी जीतकर अपनी तैयारियों में कोई कसर ना छोड़े. खासकर 9 जून को होने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जिसका आयोजन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.