T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क में तूफान! अर्धशतक जड़कर ये 11 रिकॉर्ड किये अपने नाम

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क में तूफान! अर्धशतक जड़कर ये 11 रिकॉर्ड किये अपने नाम

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क में तूफान! अर्धशतक जड़कर ये 11 रिकॉर्ड किये अपने नाम , भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 11 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से:

रनों की बरसात और रिकॉर्ड्स की झड़ी

बुधवार (5 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8वें मुकाबले में भारत और आयरलैंड आमने-सामने थीं. मैच से पहले ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय टीम कमजोर आयरिश टीम के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज कर सकती है. वैसा ही कुछ न्यूयॉर्क में देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों ने पहले तो आयरिश टीम को 16 ओवरों में सिर्फ 96 रनों पर समेट दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत 12.2 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024, India Vs Ireland: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें भारत-आयरलैंड का मुकाबला?

इस मैच के दौरान पारी की शुरुआत करते हुए ‘हिटमैन’ शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आए. रोहित ने इस मैच में 37 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 140.54 के स्ट्राइक रेट से 52 (रिटायर्ड हर्ट) रन बनाए. उनकी बल्ले से 4 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले. मैच के दौरान उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम कर लीं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • रोहित शर्मा (4026) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अलावा यह उपलब्धि सिर्फ विराट कोहली (4038) और बाबर आज़म (4023) के नाम ही दर्ज है.
  • इतना ही नहीं, आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाते हुए रोहित शर्मा (4026) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर विराट कोहली (4038) विराजमान हैं. अगर अगले मैच में उनके बल्ले से 13 और रन निकल आते हैं तो वो कोहली को भी पछाड़ देंगे.
  • रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को पछाड़ दिया है. रोहित के पास अब टी20 में 4026 रन हो गए हैं. वहीं, बाबर 4023 रन के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
  • रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
  • रोहित शर्मा अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 40 मैचों में भाग ले चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1015 रन निकले हैं. इस खास लिस्ट में विराट कोहली 1142 रनों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने (1016) का नाम दूसरे स्थान पर आता है.
  • रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ कुल 3 छक्के लगाए. इसी के साथ उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल छक्कों की संख्या 600 हो गई है.

ये भी पढ़े- Ravichandran Ashwin की जल्द होगी चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी! CSK के CEO ने दिए पॉजिटिव संकेत

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड**

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 3 छक्के लगाकर ये कमाल कर दिया. गौर करने वाली बात ये है कि रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब कुल 600 छक्के दर्ज हो गए हैं. उनसे पहले क्रिस गेल (553 छक्के) इस रिकॉर्ड के शीर्ष पर थे, लेकिन अब रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

कम गेंदों में 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज*

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा एक और खास उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे हैं. वह सबसे कम गेंदों में 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

आईसीसी टूर्नामेंट में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय*

रोहित शर्मा ने आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में शतक (100) छक्के लगाने का भी कमाल कर दिखाया है. गौर करने वाली बात ये है कि वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

300 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी*

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और खास मुकाम पर पहुंच गए हैं. वह बतौर खिलाड़ी 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर (307 मैच) और विराट कोहली (314 मैच) ही कर सके हैं.

टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान*

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टी20 फॉर्मेट की बात करें तो रोहित भारतीय टीम को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक खेले गए 55 टी20 मैचों में से 42 में जीत हासिल की है. रोहित ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 72 टी20 मैच खेले थे, जिनमें से 41 में टीम को जीत मिली थी.