Ravichandran Ashwin की जल्द होगी चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी! CSK के CEO ने दिए पॉजिटिव संकेत

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Ravichandran Ashwin की जल्द होगी चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी! CSK के CEO ने दिए पॉजिटिव संकेत

Ravichandran Ashwin की जल्द होगी चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी! CSK के CEO ने की इसकी पुष्टि , अनुभवी स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के लिए भारत सीमेंट्स द्वारा साइन किया गया है. इसकी पुष्टि खुद CSK के CEO ने की है.

भारतीय दिग्गज स्पिनर Ravichandran Ashwin भारत सीमेंट्स ग्रुप में फिर से शामिल होने जा रहे हैं. इस खबर के बाद से अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं. इस साल IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का भी आयोजन किया जाना है, जिससे चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है.

ये भी पढ़े- India vs Ireland: 2 विकेटकीपर, 2 पेसर और 3 स्पिनर की तिकड़ी के साथ उतर सकती है रोहित शर्मा की सेना, कोहली कर सकते है ओपनिंग

अश्विन करेंगे CSK हाई परफॉर्मेंस सेंटर को संभालेंगे

Ravichandran Ashwin अब चेन्नई सुपर किंग्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर को संभालेंगे. दि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सेंटर आगामी आईपीएल 2025 से पहले शुरू किया जाने वाला है, जिसके प्रमुख अश्विन को बनाया गया है. इस सेंटर में अश्विन युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने में अपना योगदान देंगे.

हालांकि, अश्विन CSK में वापसी करते हैं या नहीं, यह अभी केवल अटकलें ही लगाई जा सकती हैं. आगामी आईपीएल सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स अश्विन को रिलीज कर सकते हैं या अश्विन किसी ट्रेड का हिस्सा होंगे, यह अभी नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में पहली बार किया ये कमाल

CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “यह पूरी तरह से नीलामी की गतिशीलता पर निर्भर करता है क्योंकि हम इसे नियंत्रित नहीं कर सकते. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या अवसर आता है.” उन्होंने कहा, “सबसे पहले, वह हमारे हाई परफॉर्मेंस सेंटर का कार्यभार संभालेंगे और कार्यक्रमों और हर चीज सहित क्रिकेट पक्ष को संभालेंगे. हमने उन्हें वापस साइन कर लिया है. वह अब CSK वेंचर्स का हिस्सा हैं और TNCA फर्स्ट-डिवीजन में भारत सीमेंट्स की टीमों के लिए भी खेलेंगे.”