T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड का सफर हुआ खत्म! इस धाकड़ खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप से लिया सन्यास

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड का सफर हुआ खत्म! इस धाकड़ खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप को कहा अलविदा

T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड का सफर हुआ खत्म! इस धाकड़ खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप से लिया सन्यास, न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 निराशाजनक रहा. शनिवार की सुबह युगांडा के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट Boult ने एक बड़ा ऐलान किया है. Boult ने बताया है कि ये उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप था.

ये भी पढ़े- “नाम बड़े दर्शन छोटे”! T20 World Cup 2024 के सुपर-8 से बाहर हुईं ये 5 धाकड़ टीमें!

T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड हुआ बाहर, Boult ने किया संन्यास का ऐलान

अफगानिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज के मैच में न्यूजीलैंड को 84 रन से करारी हार मिली थी, जिसके बाद से ही टीम पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा, जिससे न्यूजीलैंड की सुपर-8 में जाने की राह और कठिन हो गई.

अफगानिस्तान द्वारा पापुआ न्यू गिनी को हराने के बाद न्यूजीलैंड को सुपर-8 में जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया. इसी निराशा के बीच Boult ने संन्यास का ऐलान किया है. युगांडा के खिलाफ मिली जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए Boult ने कहा, “अपनी तरफ से कहूं तो ये मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप होगा. बस इतना ही मुझे कहना है.”

ये भी पढ़े- “हाथ आया पर मुँह न लगा” नेपाल के लिए यह बात फिट बैठती है! साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 1 रन से मिली हार

T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड को लगी तगड़ी चोट!

Boult के संन्यास के ऐलान से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण को तगड़ा झटका लगा है. 34 वर्षीय Boult के नाम T20 वर्ल्ड कप के 17 मैचों में 32 विकेट हैं और वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. Boult को दो साल पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद से वो सीमित अंतरराष्ट्रीय मैचों में ही खेल रहे थे.

Boult के अलावा न्यूजीलैंड के लिए एक और चिंता का विषय ये है कि उनके तेज गेंदबाज टिम साउदी भी 35 साल के हो चुके हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड को आने वाले समय में अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने पर काफी ध्यान देना होगा. Boult ने साउदी के साथ अपनी साझेदारी को याद करते हुए कहा, “हमने साथ में काफी ओवर फेंके हैं. ये साझेदारी मुझे अच्छी तरह याद है. मैदान के अंदर और बाहर भी हम अच्छे दोस्त हैं. हां, थोड़ा पीछे के समय में जाना अच्छा लगा, जहां गेंद को काफी स्विंग मिल रहा था. जैसा कि मैंने कहा, कुछ बेहतरीन यादें हैं और उम्मीद है कि कुछ और यादें बनना बाकी हैं.”