T20 World Cup 2024: अमेरिका को रौंदकर इंग्लैंड ने की कटाई सेमीफाइनल टिकट! जॉस बटलर ने जड़े 5 गेंदों पर 5 छक्के

By dipu199712345@gmail.com

Updated on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: अमेरिका को रौंदकर इंग्लैंड ने की कटाई सेमीफाइनल टिकट! जॉस बटलर ने जड़े 5 गेंदों पर 5 छक्के

T20 World Cup 2024: अमेरिका को रौंदकर इंग्लैंड ने की कटाई सेमीफाइनल टिकट! जॉस बटलर ने जड़े 5 गेंदों पर 5 छक्के, टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में इंग्लैंड और अमेरिका के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

इंग्लैंड की इस एकतरफा जीत में टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान जॉस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड भी बनाया, हालांकि वह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का ये बड़ा रिकॉर्ड! इस मामले में बने No.1 खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: बटलर का विस्फोटक प्रदर्शन

इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर अमेरिका के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने इस मैच में मात्र 38 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी स्ट्राइक रेट 218.42 की शानदार रही. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए. लेकिन जॉस बटलर ने इस मैच के दौरान एक ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसने मैदान में बैठे सभी दर्शकों को चौंका दिया.

T20 World Cup 2024: एक ओवर में पांच छक्के!

अमेरिका के खिलाफ मैच के 9वें ओवर में जॉस बटलर ने लगातार पांच छक्के लगा दिए. अमेरिका की तरफ से 9वां ओवर हरमीत सिंह ने फेंका. इस ओवर की पहली गेंद पर फिल साल्ट ने एक रन लिया और फिर स्ट्राइक बटलर को दे दी. इसके बाद जॉस बटलर ने ओवर की अगली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाए और फिर हरमीत सिंह की अगली गेंद वाइड गई. इसके बाद आखिरी गेंद पर भी बटलर ने एक और छक्का लगा दिया. इस तरह हरमीत सिंह के इस ओवर में कुल 32 रन बन गए.

ये भी पढ़े- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा पाकिस्तान! टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? इस बात पर संशय

इसके साथ ही जॉस बटलर टी20 वर्ल्ड कप के एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था. युवराज सिंह ने यह कारनामा साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

T20 World Cup 2024: कैसा रहा मैच?

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गंवाने के बाद अमेरिकी टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और 18.5 ओवरों में सिर्फ 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2.5 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा सैम कुरेन और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए. इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को मात्र 9.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया.