Business Idea: घर बैठे शुरू करे घर से जुड़ा ये धांसू बिज़नेस! कम खर्च में होगी तगड़ी कमाई, आइये जानते है इस बिज़नेस के बारे में…

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business Idea: घर बैठे शुरू करे घर से जुड़ा ये धांसू बिज़नेस! कम खर्च में होगी तगड़ी कमाई, आइये जानते है इस बिज़नेस के बारे में...

Business Idea: घर बैठे शुरू करे घर से जुड़ा ये धांसू बिज़नेस! कम खर्च में होगी तगड़ी कमाई, आइये जानते है इस बिज़नेस के बारे में…, आजकल बड़े शहरों से लेकर गांवों और कस्बों तक में बेहतरीन घर बन रहे हैं. इन घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए साफ-सफाई का भी ध्यान रखना ज़रूरी है. आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल हर घर में होता है. जी हां, दरअसल यह है डोरमैट (door mat) बनाने का बिजनेस.

Business Idea: बढ़ता हुआ बाज़ार और मुनाफे का धंधा

अभी डोरमैट का मार्केट काफी बड़ा है, क्योंकि सभी घरों में साफ-सफाई के लिए डोरमैट की बहुत ज़रूरत होती है. इसी के साथ, ये बिजनेस बहुत आसानी से भी शुरू किया जा सकता है. जिससे घर बैठे ही लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. आपके लिए जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले समय में भी ये मार्केट और भी ज्यादा बढ़ने वाला है.

ये भी पढ़े- IPPB CSP: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP खोलकर आप भी कमा सकते हैं अच्छा पैसा! आइये जानते है कैसे?

Business Idea: क्यों फायदेमंद है डोरमैट का बिजनेस?

डोरमैट बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह काफी मुनाफे वाला बिजनेस है. इसमें मार्जिन रेट बहुत ज़्यादा होता है, जिससे आसानी से अच्छी कमाई की जा सकती है. इसी के साथ, डोरमैट का रॉ मटेरियल भी बाज़ार में आसानी से मिल जाता है, जिससे डिज़ाइनेबल और सिंपल डोरमैट बनाए जाते हैं.

डोरमैट बिजनेस में और भी चीज़ें शामिल की जा सकती हैं, जिनसे घर की साफ-सफाई और खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, डोरमैट कोई छोटा बिजनेस नहीं है, क्योंकि डोरमैट कई तरह के प्रोडक्ट्स से बनाए जाते हैं. इसीलिए बाज़ार में इसके कई प्रकार उपलब्ध हैं.

Business Idea: डोरमैट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ होती है रॉ मटेरियल. जिससे कोई भी प्रोडक्ट बनाया जाता है. डोरमैट बनाने के लिए मुख्य रूप से नारियल की जटी (coconut husk), ऊन (wool), सुई (needle) और मशीनों (machines) की ज़रूरत होती है. दरअसल, डोरमैट ज़्यादातर मशीनों के ज़रिए ही बनाए जाते हैं, क्योंकि इससे अच्छी फिनिशिंग मिलती है. इसी के साथ, किसी भी तरह का डिज़ाइन बनाने में भी वक्त नहीं लगता है.

ये भीपढ़े – खुशबू की सफलता की कहानी! नए बिजनेस आइडिया ने बदली किस्मत, महज 6 साल में खड़ी कर दी करोड़ो की कंपनी

Business Idea: डोरमैट बिजनेस की लागत

डोरमैट का बिजनेस बड़ा बिजनेस है, इसीलिए इसे शुरू करने में थोड़ी ज़्यादा लागत आती है. क्योंकि अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं, तो एक बड़ी मशीन लगानी पड़ेगी. जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये होती है, वहीं दूसरी तरफ रॉ मटेरियल की भी ज़रूरत होगी. जिसे शुरुआत में कम से कम 5-7 लाख रुपये का तो लेना ही होगा. इसीलिए बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू करने में करीब 25 लाख रुपये तक का खर्च आ जाएगा. लेकिन अगर आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू करते हैं, तो करीब 8 से 10 लाख रुपये तक का खर्च आएगा. इस बिजनेस के ज़रिए सालाना करीब 15-20 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

Business Idea: डोरमैट बिजनेस के लिए लाइसेंस

डोरमैट का बिजनेस शुरू करने से पहले कंपनी को रजिस्टर्ड करवा लें. क्योंकि इससे आपको छोटे उद्योगों को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी का फायदा भी मिल सकेगा. इसी के साथ, भविष्य में आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाएगी. दरअसल, हाल ही में सरकार द्वारा नए उद्योगों के लिए 40% तक की सब्सिडी देने का एलान किया गया है। इसलिए आप अपने उद्योग को जल्द से जल्द शुरू कर सकते हैं।

Business Idea: डोरमैट बिजनेस की मार्केटिंग स्ट्रेटजी

  • डोरमैट को बनाने में इस्तेमाल किए गए, मटेरियल की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
  • डोरमैट को अलग-अलग डिजाइन में बनाएं।
  • इसी के साथ डोरमैट की डिजाइनें दिखने में बेहतरीन होनी चाहिए।
  • अपने आस-पास के गांव कस्बों में डोरमैट का प्रचार प्रसार करें।
  • इसी के साथ मार्केट में दुकानदारों को डोरमैट थोक मूल्य में बेचें।
  • इसके अलावा ग्राहकों को पहले डोर मैट के मूल पर छूट प्रदान करें।
  • इसी के साथ यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं,तो यह एक सबसे बड़ा साधन है जिससे आप डोरमैट का प्रचार बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। लेकिन यदि आप सोशल मीडिया नहीं चलाते हैं तो अन्य से भी करा सकते हैं।
  • इसके अलावा डोरमैट का प्रचार किसी कंपनी के माध्यम से भी टीवी विज्ञापन के तौर पर करा सकते हैं।