Desi jugaad: शख्स ने भीषण गर्मी से बचने के लिए लगाया अनोखे कूलर का जुगाड़, देखे वायरल वीडियो

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

शख्स ने भीषण गर्मी से बचने के लिए लगाया अनोखे कूलर का जुगाड़, देखे वायरल वीडियो। पूरे देश में इन दिनों गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. एक तरफ तो चिलचिलाती धूप में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. हालात ये हैं कि कई जगहों पर पारा 50 डिग्री को भी छू चुका है. ऐसे में लोग तो यही चाहते हैं कि उनका कूलर किसी तरह AC में बदल जाए.

यह भी पढ़े : – Punch की रातों की नींद उड़ा देंगी Maruti Celerio, रापचिक लुक और शानदार माइलेज के साथ देखिये कीमत

जुगाड़ कूलर का वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों तो मानो गर्म हवा के थपेड़ों ने ऐसा दम घोट रखा है, जैसे आग के पास बैठकर खुद को तपा रहे हों. पंखे और कूलर भी इस भीषण गर्मी में जवाब दे गए हैं. ऐसे हालात में एक शख्स ने देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हुए ऐसा कूलर बना डाला है, जिसे देखकर आप भी गर्मी में ठंडक महसूस करने लगेंगे. इस जुगाड़ कूलर का वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि इसके आगे तो AC भी फेल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये कूलर लोहे का नहीं बना है, बल्कि सीमेंट और पत्थरों से बनाया गया है. यहां दीवार में ही कूलर को लगा दिया गया है. अब न तो कोई खटखटाहट की आवाज आएगी और न ही टूटने का डर रहेगा.

यह भी पढ़े : – मधुमक्खी पालन कर कमा सकते हो तगड़ा मुनाफा, रोजाना सिर्फ 1 घंटे का काम और मोटी कमाई…

वीडियो में देखें जुगाड़ कूलर

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कूलर में मोटर भी लगाई गई है और उसके आसपास घास लगाई गई है. पानी भरकर जैसे ही इस कूलर को चलाया जाता है… कमरा ठंडा नहीं बल्कि ‘कड़ाके का ठंडा’ हो जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @nikkisikar नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘ये है राजस्थान! प्रधान आगे बढ़ो, पीछे मुड़कर मत देखो.’ वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही कमाल का जुगाड़ है ये.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो कमाल की टेक्नोलॉजी है.’