Desi Jugaad: शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ लगाकर बनाई शाही सवारी की कार, देखे वायरल जुगाड़

By ashishashish8657@gmail.com

Published on:

Follow Us

Desi Jugaad: शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ लगाकर बनाई शाही सवारी की कार, देखे वायरल जुगाड़, भारतीय लोग जुगाड़ में काफी आगे हैं, जो जुगाड़ की मदद से किसी भी असंभव काम को संभव बना देते हैं. जिसके चलते किसान भी समय-समय पर अनोखे जुगाड़ करते नजर आते हैं. ऐसे में पुणे के एक किसान ने शानदार ई-विंटेज कार बनाई है. जिसके चलते पूरे महाराष्ट्र में इस किसान की सराहना हो रही है. किसान रोहिदास नवघाने को बचपन से ही कुछ अलग करने का जज्बा था. किसान परिवार में जन्मे नवघाने जुगाड़ से कृषि उपकरण बनाते थे. इसके आगे इंजीनियर भी फेल हो गए, जुगाड़ तो हम भारतीयों की खासियत है. जहां कुछ और काम नहीं आता वहां हम जुगाड़ से काम चला लेते हैं, हाल के दिनों में भी ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा कुछ दिन पहले रोहिदास नवघाने दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक कारें देखीं और इससे उन्हें लगा कि हम भी इसी तरह इलेक्ट्रिक कारें बना सकते हैं। फिर शुरू हुआ ई-विंटेज कार बनाने का सफर।

यह भी पढ़ें :-सिर्फ 25,000 रुपये में मिल रहा है दमदार TVS Jupiter स्कूटर, खरीदने के लिए यहां करें संपर्क

10वीं पास नवघाने ने बनाई ई-विंटेज

आइए आपको ऐसे जुगाड़ के बारे में बताते हैं, रोहिदास नवघाने ने कबाड़ और कुछ नई सामग्री मिलाकर कार बनाना शुरू किया, 10वीं पास नवघाने को खेती में ज्यादा दिलचस्पी है, वे पुणे से सटे मावल इलाके में रहते हैं। उन्होंने डेढ़ एकड़ जमीन में धान की फसल उगाई है। इसके अलावा उन्हें खेती के लिए मशीनरी बनाने का भी शौक है। ऐसे में विंटेज कार बनाना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और सपने को नहीं छोड़ा और महज तीन महीने में ई-विंटेज कार बना डाली। उन्होंने आकर्षक, स्टाइलिश दिखने वाली स्वदेशी ई-विंटेज कार बनाई है। जिसमें दो लोग बैठ सकते हैं और इसकी चर्चा सिर्फ पुणे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में हो रही है। यह विंटेज कार पांच से छह घंटे चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर चलती है। जब कोई विंटेज कार सड़क से गुजरती है तो कई लोग इस विंटेज कार की ओर खिंचे चले आते हैं और कई लोग इसके बारे में पूछते हैं.

यह भी पढ़ें :-बेहतरीन फीचर्स के साथ Honda Activa 125 की एंट्री, बिना चाबी घुमाए होगी स्टार्ट, जानिए सारे फीचर्स और कीमत

कार कितने किलोमीटर चलती है?

शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ लगाकर बनाई शाही सवारी की कार, देखे वायरल जुगाड़ आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई जुगाड़ खूब शेयर किए जा रहे हैं, लोग अपने शरारती दिमाग से देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर कई अनोखे कारनामे करने लगते हैं. आजतक से बात करते हुए रोहिदास नवघाने ने बताया कि मेरा बचपन से ही एक सपना था, मैं कुछ अलग करना चाहता था. इसलिए मैंने ये ई-विंटेज कार बनाई. इसमें कार के किसी भी पार्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. विंटेज कार को स्क्रैप मटीरियल और नए मटीरियल को मिलाकर बनाया गया है. ये विंटेज कार तीन महीने में बनकर तैयार हुई और पांच से छह घंटे की चार्जिंग के बाद ये कार 100 किलोमीटर चलती है, एक तरफ मेरा सपना चार पहिया वाहन खरीदने का था. कारों और पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों की वजह से मैं कार नहीं खरीद पा रहा था. इसलिए ये विंटेज कार अब हमारे काम आएगी.