बेहतरीन फीचर्स के साथ Honda Activa 125 की एंट्री, बिना चाबी घुमाए होगी स्टार्ट, जानिए सारे फीचर्स और कीमत

By ashishashish8657@gmail.com

Published on:

Follow Us

बेहतरीन फीचर्स के साथ Honda Activa 125 की एंट्री, बिना चाबी घुमाए होगी स्टार्ट, जानिए सारे फीचर्स और कीमत , होंडा एक्टिवा 125 को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है! 2024 में नई एक्टिवा 125 को स्पोर्टी लुक, नए फीचर्स, दमदार इंजन और 50 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज के साथ लॉन्च किया जा रहा है. ये स्कूटर पांच नए रंगों के विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, तो चलिए जानते हैं इसके लेटेस्ट अपडेटेड फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़ें :-महिला ने पोहा को बताया ‘सबसे खराब नाश्ता’, वायरल पोस्ट पर छिड़ी बहस, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

आकर्षक रंगों के साथ आएगी नई एक्टिवा 125

2024 होंडा एक्टिवा 125 cc सेगमेंट में बिल्कुल नए अवतार में आने वाली है, जिसमें इसे पांच नए रंग विकल्प मिल गए हैं. पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, हैवी ग्रे मैटेलिक, रेबेल रेड मैटेलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिडनाइट ब्लू, ये रंग देखने में काफी आकर्षक लगते हैं.

दमदार इंजन और पावर

नई एक्टिवा 125 में नया इंजन लगाया गया है जो OBD2 की पावर देता है. ये 125cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो 6250 rpm पर 8.19 हॉर्सपावर और 5000 rpm पर 10.4 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. ये स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देने का दावा करता है.

शानदार फीचर्स से लैस होगी नई एक्टिवा 125

अगर फीचर्स की बात करें तो नई एक्टिवा 125 में साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच दिया जाएगा, जिसकी मदद से स्कूटर नीचे स्टैंड होने पर स्टार्ट नहीं होगा और अपने आप बंद हो जाएगा. इसके अलावा इसमें फॉग लैंप और नई डिजिटल स्क्रीन दी गई है जिसमें ओपन ग्लोव बॉक्स होगा. इस स्क्रीन पर आपको रियल टाइम माइलेज, फ्यूल की जानकारी समेत तमाम जानकारियां मिलेंगी.

टॉप वेरिएंट में मिलेंगे स्मार्ट फंक्शन्स

नई एक्टिवा 125 के टॉप वेरिएंट में स्मार्ट की फीचर दिया गया है. इसमें स्मार्ट अनलॉक फीचर्स जैसे स्मार्ट फाइंडर और स्मार्ट की आदि दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप 20 मीटर की रेंज में अपनी स्कूटर को पार्किंग में ढूंढ सकते हैं और इंडिकेटर को ब्लिंक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-DSLR की डिमांड कम कर देंगा Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन, खतरनाक कैमरा और पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे कीमत

वेरिएंट और कीमत

बेहतरीन फीचर्स के साथ Honda Activa 125 की एंट्री, बिना चाबी घुमाए होगी स्टार्ट, जानिए सारे फीचर्स और कीमत , नई एक्टिवा 125 को चार वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनकी कीमतें 78000 रुपये से शुरू होकर 88000 रुपये तक जा सकती हैं. ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम हैं और इनके अलावा RTO इंश्योरेंस आदि के खर्च भी शामिल होंगे. स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं और इसकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई है.