Ration Card KYC: कैसे करे राशन कार्ड KYC? जाने पूरा प्रोसेस

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Ration Card KYC: कैसे करे राशन कार्ड KYC? जाने पूरा प्रोसेस

Ration Card KYC: कैसे करे राशन कार्ड KYC? आसान तरीके से समझें!, राशन कार्ड भारत में गरीब और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सब्सिडी वाले खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाली एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है. राशन कार्ड ना सिर्फ आपको सस्ता गेहूं, चावल, चीनी और मिट्टी का तेल जैसी चीजें मुहैया कराता है, बल्कि कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

ये भी पढ़े- मोदी सरकार की ये स्कीम बनायेगी आपको करोड़पति! हर महीने जमा करना होगा इतने रूपये

Ration Card KYC क्या है?

अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और सरकारी राशन योजनाओं का लाभ लेते हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप अपना राशन कार्ड KYC करा लें. KYC यानी “Know Your Customer” का मतलब होता है “अपने ग्राहक को जानो”. सरकार राशन कार्ड धारकों के डाटा का सत्यापन करने के लिए KYC करा रही है. KYC कराने की आखिरी तारीख सरकार द्वारा तय की जाती है. समय सीमा से पहले KYC करा लेना जरूरी है, नहीं तो आप राशन कार्ड से मिलने वाले लाभों को उठा पाने में असमर्थ रहेंगे.

Ration Card KYC कैसे कराएं?

अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और KYC कराना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान से steps फॉलो करें:

  1. अपने नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जाएं.
  2. अपने परिवार के मुखिया और सभी सदस्यों को साथ लेकर जाएं.
  3. सभी सदस्यों के आधार कार्ड साथ रखें.
  4. राशन कार्ड के साथ दुकान संचालक को सभी सदस्यों के आधार कार्ड जमा कर दें.
  5. दुकान संचालक अब e-पास मशीन पर हर सदस्य का आधार कार्ड नंबर दर्ज करेगा.
  6. आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद फिंगरप्रिंट स्कैनिंग द्वारा सभी सदस्यों का KYC पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़े- “नाम बड़े दर्शन छोटे”! T20 World Cup 2024 के सुपर-8 से बाहर हुईं ये 5 धाकड़ टीमें!

इस सरल प्रक्रिया से आप अपने राशन कार्ड का KYC करा सकते हैं.

Ration Card KYC स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने Ration Card का e-KYC करा लिया है और उसका स्टेटस जानना चाहते हैं, तो ये steps फॉलो करें:

  1. अपने मोबाइल फोन में “मेरा राशन” ऐप डाउनलोड करें.
  2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे खोलें.
  3. मोबाइल नंबर से साइन अप करें.
  4. साइन अप करने के बाद होमपेज खुल जाएगा.
  5. होमपेज पर आपको “आधार सीडिंग” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  6. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर से लॉग इन करें.
  7. लॉग इन करने के बाद सारी जानकारी सामने आ जाएगी.
  8. अगर आधार सीडिंग स्टेटस में “हां” लिखा है, तो समझ लीजिए सभी सदस्यों का KYC हो चुका है. अगर किसी सदस्य के सामने “नहीं” लिखा है, तो उसका KYC कराना बाकी है.

उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी!