PMEGM Aadhar Card Loan: खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है ₹50 लाख तक का लोन, जाने कैसे करे आवेदन?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
PMEGM Aadhar Card Loan: खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है ₹50 लाख तक का लोन, जाने कैसे करे आवेदन?

PMEGM Aadhar Card Loan: खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है ₹50 लाख तक का लोन, जाने कैसे करे आवेदन?, देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्हीं में से एक है PMEGM आधार कार्ड लोन योजना। इस योजना के तहत आप अपना खुद का उद्योग लगाने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़े- गेंदे की खेती कर किसान बन रहे मालामाल! सरकार की तरफ से मिल रहा 28 हजार रुपये का अनुदान

PMEGM Aadhar Card Loan योजना क्या है?

यह योजना आधार कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेजों के आधार पर लोन दिलाने वाली सरकारी योजना है. इसमें आप ₹50 लाख तक का लोन लेकर अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं.

  • योजना की विशेषताएं (Yojana ki visheshtayein)*
  • विनिर्माण क्षेत्र (manufacturing kshetra) के लिए ₹50 लाख तक का लोन.
  • सेवा क्षेत्र (seva kshetra) के लिए ₹20 लाख तक का लोन.
  • ग्रामीण क्षेत्रों को 35% तक सब्सिडी (Subsidy).
  • शहरी क्षेत्रों को 25% तक सब्सिडी.
  • 3 से 7 साल तक की लोन चुकाने की अवधि (loan चुकाने ki अवधि (avdhi)).
  • 10 लाख तक के प्रोजेक्ट पर गारंटी की जरूरत नहीं (project par guarantee ki जरूरत (jarurat) nahi).

PMEGM Aadhar Card Loan का लाभ कौन ले सकता है?

  • भारत का स्थायी नागरिक (Sthayi nagrik).
  • 18 साल से अधिक आयु (Aayu).
  • दसवीं पास (Dusvi pass) (विनिर्माण के लिए 10 लाख, सेवा के लिए 5 लाख से अधिक लोन के लिए).
  • पहले से सब्सिडी या उद्योग ना होना ( पहले se Subsidy ya udhyog na hona).
  • वैध आधार कार्ड (Valid Aadhar Card).

ये भी पढ़े- मुर्गी पालन छोड़ आज ही शुरू करे गिनीफाउल पालन! मुर्गी पालन से 3-4 गुना होती है ज्यादा कमाई

PMEGM Aadhar Card Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र ( Uchchtam shaikshanik yogyata ka praman patr)
  • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट ( Vistarit pariyojana report)
  • विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) (Vishesh shreni praman patr (yadi लागoo ho))
  • निवास प्रमाण पत्र (Nivas praman patr)
  • जाति प्रमाण पत्र (Jaati praman patr) (यदि लागू हो) (yadi लागू ho)
  • बैंक खाता पासबुक
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • अन्य जरूरी दस्तावेज (Anye jaruri dastaavez)

PMEGM Aadhar Card Loan: आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन: PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर “नई यूनिट के लिए आवेदन” (Application for New Unit) पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक आवेदन आईडी मिलेगी, इसे संभाल कर रखें.
  • नोट: ऑफलाइन आवेदन के लिए जिला उद्योग केंद्र (DIC) से संपर्क करें.

PMEGM Aadhar Card Loanस्वीकृत होने के बाद

लोन स्वीकृत होने के बाद आपको बैंक से लोन मिल जाएगा. लोन की राशि और चुकाने की अवधि बैंक द्वारा तय की जाएगी.

अस्वीकरण ( अस्वीकरण): इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी है. लोन राशि, सब्सिडी और पात्रता शर्तों में बदलाव हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट देखें या जिला उद्योग केंद्र से संपर्क करें.