T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को फायदा! जाने पाकिस्तान के सुपर-8 में क्वालीफाई करने का कैलकुलेशन

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को फायदा! जाने पाकिस्तान के सुपर-8 में क्वालीफाई करने का कैलकुलेशन

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को फायदा! जाने पाकिस्तान के सुपर-8 में क्वालीफाई करने का कैलकुलेशन, T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया ने सिर्फ अपना ही नहीं, बल्कि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी नाम रोशन कर दिया है. अमेरिका के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद अब पाकिस्तान के पास सुपर-8 में क्वालीफाई करने का एक अच्छा मौका बन गया है. जैसा कि कहा जाता है “पड़ोसी ही होता है सहायक”, भारतीय टीम ने इस कहावत को सचमुच सच कर दिखाया है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: अमेरिका को हराकर भारतीय टीम सुपर-8 में क्वालीफाई! मैच के हीरो बने सूर्या-दुबे

भारत की जीत, पाकिस्तान को फायदा

दरअसल, भारतीय टीम ने अमेरिका को हराकर उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से भी खराब कर दिया है. ऐसे में अब पाकिस्तान यही चाहेगा कि अमेरिका अपना अगला मैच आयरलैंड से भी हार जाए. पाकिस्तान को बस अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी, ताकि वो सीधे सुपर-8 में क्वालीफाई कर जाए. दोनों टीमों के अंक तो 4-4 हो जाएंगे. लेकिन पाकिस्तान का नेट रन रेट अमेरिका से बेहतर हो जाएगा.

हालांकि, अगर अमेरिका अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ भी एक भी अंक हासिल कर लेता है, तो पाकिस्तान का खेल वहीं खत्म हो जाएगा. क्योंकि तब अमेरिका के 5 अंक हो जाएंगे. वहीं पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतने के बाद भी सिर्फ 4 अंक ही पहुंच पाएगा.

ये भी पढ़े- जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नई भारतीय टीम का एलान! कौन है नया कप्तान, नया कोच? जाने

रोहित शर्मा की टीम सुपर-8 में

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में लगातार 3 मैच जीतकर पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब टीम इंडिया का आखिरी मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के साथ खेला जाना है.

कैसा रहा भारत-अमेरिका मैच?

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अमेरिका को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर सिर्फ 110 रन ही बनाने दिए. जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवरों में ही 7 विकेट खोकर 111 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रन बनाए और शिवम दुबे ने 31 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.