Toyota का काल बनकर आयेगी नई Nissan X-Trail, देखे पॉवरफुल इंजन के साथ डिजाइन और फीचर्स

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Nissan X-Trail: Toyota का काल बनकर आयेगी नई Nissan X-Trail, देखे पॉवरफुल इंजन के साथ डिजाइन और फीचर्स, बड़े और दमदार एसयूवी कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में निसान एक्स-ट्रेल एक बेहतरीन विकल्प है। यह एक शानदार फैमिली कार है जो 5, 7 और यहां तक ​​कि 10 सीटों वाले विकल्पों में आती है। भारत में इस नई एसयूवी को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पड़े : – बाइकर्स के लिए खुशखबरी जल्द आ रही है दमदार Suzuki GSX-8S, जाने क्या होगा खास…

Nissan X-Trail का पॉवरफुल इंजन

एक्स-ट्रेल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। साथ ही आपको टर्बो गैसोलीन इंजन का विकल्प भी दिया जाएगा। फिलहाल हाइब्रिड इंजन विकल्प भारतीय बाजार में नहीं आएगा। गौरतलを出す वाली बात यह है कि यह कार कंपनी पहले से ही वैश्विक बाजार में बेच रही है। सुरक्षा के लिहाज से कार में छह एयरबैग्स, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और पहाड़ी पर गाड़ी चलाते समय काम आने वाला हिल होल्ड कंट्रोल भी दिया गया है।

यह भी पढ़े : – गांव कस्बे के शख्स का ये प्रेशर कुकर से बनी कॉफी का वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो…

Nissan X-Trail के डिजाइन और फीचर्स

निसान एक्स-ट्रेल आपको 5 और 7 सीटों के विकल्प में मिलेगी। साथ ही, इस एसयूवी का दमदार इंजन 204 एचपी पावर और 305 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। मांग के अनुसार, इसके डीजल इंजन का विकल्प भी पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह तीन-सिलेंडर इंजन वाली कार हो सकती है। यह कार टू-व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों विकल्पों में आएगी।

Nissan X-Trail के और भी ज्यादा फीचर्स

  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • 12.3 इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • दो रंगों का इंटीरियर विकल्प
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले
  • हेड-अप डिस्प्ले और रियर-सीट एयर कंडीशनिंग वेंट्स
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • आकर्षक ग्रिल और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स