MP Weather Update: तपती गर्मी से मिलेगी राहत! मध्य प्रदेश में जल्द बदलेगा मानसून

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
MP Weather Update: तपती गर्मी से मिलेगी राहत! मध्य प्रदेश में जल्द बदलेगा मानसून

MP Weather Update: तपती गर्मी से मिलेगी राहत! मध्य प्रदेश में जल्द बदलेगा मानसून, मध्य प्रदेश में अब मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में धूल भरी तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही कुछ शहरों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

ये भी पढ़े- सड़को पर गाड़ी चलाना हुआ अब और भी महंगा! देशभर में टोल टैक्स की हुई बढ़ोत्तरी

MP Weather Update: गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद

इस बार नौतपा की शुरुआत से ही गर्मी काफी तेज़ रही. 27 मई को तो निवाड़ी का तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश کے कई शहर लू की चपेट में रहे. हालांकि, नौतपा के आखिरी दिन गर्मी काफी हद तक कम हो गई. सिर्फ निवाड़ी और छतरपुर में ही लू का असर देखने को मिला. वहीं, हवाओं में नमी आने से बादल छाए रहने के कारण कई शहरों को भीषण गर्मी से राहत मिली. रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच सीधी में 18 मिमी और सतना में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई.

MP Weather Update: गरज के साथ बौछारों की संभावना

मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक, अब प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां तेज होने की संभावना है. हवाओं में आ रही नमी के चलते सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अंदेशा है. मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी प्रकाश धवाले ने बताया कि फिलहाल उत्तराखंड के आसपास एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. पाकिस्तान के मध्य में हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है. साथ ही दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात मौजूद है. इसके अलावा सौराष्ट्र के ऊपर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है.

ये भी पढ़े- Easy Weight Loss: आसानी से पेट की चर्बी घटाने के लिए सुबह खाली पेट पिये ये जादुई चाय! जाने इसे बनाने का आसान तरीका

MP Weather Update: सोमवार से लू से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के पूर्व मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला का कहना है कि हवाओं की दिशा पश्चिमी होनी शुरू हो गई है. राजस्थान और गुजरात में भी गर्मी में कुछ कमी आई है. इस वजह से मध्य प्रदेश को भी धीरे-धीरे भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. प्रदेश के सभी शहरों को सोमवार से लू से राहत मिल सकती है. साथ ही अब प्री-मानसून गतिविधियां भी तेज होने लगेंगी.

जिसके तहत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में धूल भरी तेज हवाओं के साथ गरज भी पड़ सकती है. साथ ही कुछ शहरों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 16 जून की संभावित तिथि से पहले ही प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने की प्रबल संभावना है.