लोगो के दिलों पर राज करने आई Hero Splendor XTEC 2-0 बाइक, तगड़े लुक-डिजाइन के साथ ऐसे है तगड़े फीचर्स

By ashishashish8657@gmail.com

Published on:

Follow Us

लोगो के दिलों पर राज करने आई Hero Splendor XTEC 2-0 बाइक, तगड़े लुक-डिजाइन के साथ ऐसे है तगड़े फीचर्स, हीरो स्प्लेंडर का नया अवतार हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 भारतीय बाजार में अब आपको हीरो स्प्लेंडर का नया वेरिएंट हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 मिलने वाला है। भारतीय बाजार में दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर बाइक हीरो स्प्लेंडर का नया अपग्रेडेड वेरिएंट पेश किया है। बाइक में बड़े तकनीकी अपग्रेड देखने को मिल रहे हैं, जो इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाएंगे। नई बाइक के बारे में जानकारी इस प्रकार है।

यह भी पढ़ें :-बेहतरीन फीचर्स के साथ Honda Activa 125 की एंट्री, बिना चाबी घुमाए होगी स्टार्ट, जानिए सारे फीचर्स और कीमत

टेक्नोलॉजी से लैस होगी ये बाइक हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 में इसके बदलावों के साथ ही मददगार फीचर्स भी एड किए गए हैं। आपको बाइक में एक ईको-इंडिकेटर और एक फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा, वहीं एक रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर भी दिया गया है। इस डिजिटल क्लस्टर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा जो आपको कॉल और एसएमएस अलर्ट दिखाएगा।

ज्यादा माइलेज देगा इंजन हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 में आपको 100cc का इंजन मिलेगा, यह सेगमेंट में काफी दमदार इंजन होगा जो 8000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6000rpm पर 8.05nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी बाइक में i3s (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी के साथ इस बाइक पर सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा कर रही है।

73 किमी का माइलेज दावा नई 2.0 बाइक की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल 73 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने का दावा किया है। नई मॉडर्न टेक वाली ये हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 काफी किफायती मानी जा रही है।

अन्य मॉडर्न फीचर्स और रोड सेफ्टी बाइक में डेंजर लाइट और साइड-स्टैंड इंजन कटऑफ की सुविधा है। अन्य फीचर्स के रूप में आपको यूएसबी चार्जर, ज्यादा आराम के लिए लंबी सीट, बड़े ग्लव बॉक्स के साथ हिंग-टाइप डिज़ाइन और भी बहुत कुछ मिलता है। सड़क पर सुरक्षा के लिए बाइक में हाज़ार्ड लाइट विंकर्स, सपोर्टिव हाज़ार्ड स्विच और बैंक एंगल सेंसर मिलता है। बाइक ट्यूबलेस टायरों से लैस है।

यह भी पढ़ें :-सिर्फ 25,000 रुपये में मिल रहा है दमदार TVS Jupiter स्कूटर, खरीदने के लिए यहां करें संपर्क

लोगो के दिलों पर राज करने आई Hero Splendor XTEC 2-0 बाइक, तगड़े लुक-डिजाइन के साथ ऐसे है तगड़े फीचर्स, इतनी है हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 की कीमत भारतीय बाजार में इस नए मॉडर्न हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 की कीमत की बात करें तो इसे डीलरशिप पर 83,000 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत पर देखा गया है। इसका मुकाबला बाजार में होंडा शाइन 100 और बजाज प्लेटिना 100 से है।