कमाना चाहते हो तगड़ा मुनाफा तो शुरू करे ये बिजनेस, होगा ताबड़तोड़ मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

कमाना चाहते हो तगड़ा मुनाफा तो शुरू करे ये बिजनेस, होगा ताबड़तोड़ मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स, बकरी पालन का कारोबार ना सिर्फ गांवों में, बल्कि शहरों में भी तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. ज्यादा मुनाफे के लिए लोग इन छोटे पालतू जानवरों को पाल रहे हैं. शहरी इलाकों में बकरी पालन मुख्य रूप से बकरी के मांस और दूध के लिए किया जाता है. शहरों में लोग बड़े चाव से बकरे का मटन खाना पसंद करते हैं, जिस वजह से इनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है. वहीं सरकार भी ज्यादा से ज्यादा बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी देने का काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार 10 लाख से 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है बकरी पालन के लिए.

यह भी पढ़े : – अंजीर सेहत के लिए होता है बेहद फायदेमन्द, जाने 6 कमाल के फायदे…

सब्सिडी देकर बकरी पालन को कर रहा है सरकार प्रमोट

छोटे और जरूरतमंद किसानों के लिए बकरी पालन नकदी कमाई का सबसे अहम जरिया बन गया है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में बकरियां एटीएम की तरह हैं, जिन्हें बेचकर तुरंत पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन ज्यादातर किसानों को नहीं पता होता कि बकरी पालन से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कैसे कमाया जाए. अगर कोई किसान सरकार की मदद से बकरी पालन यूनिट शुरू करता है तो कुछ ही सालों में मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. इन दिनों यूपी सरकार बकरी पालन यूनिट शुरू करने पर सब्सिडी दे रही है. अगर आप यूपी के किसान हैं तो इस योजना में आवेदन कर के फायदे उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े : – गरीबो के बजट में जल्द मार्केट में दस्तक देंगा धांसू फीचर्स वाला सस्ता iPhone SE 4, जाने पूरी डिटेल्स…

ऐसे करें बकरी पालन

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन पर सब्सिडी दी जा रही है. किसान 5 कैटेगरी के तहत आवेदन करके एनएलएम योजना का लाभ उठा सकते हैं. किसान कम से कम 100 बकरियों और ज्यादा से ज्यादा 500 बकरियों की यूनिट लगा सकते हैं. अगर कोई किसान 100 बकरियों की यूनिट लगाता है, तो उसे 5 बीजू बकरे भी रखने होंगे. 100 बकरी पालन यूनिट लगाने का खर्च लगभग 20 लाख रुपये माना गया है. इस पर किसान को 50 फीसदी यानी अधिकतम 10 लाख रुपये तक सब्सिडी देने का प्रावधान है. single farmer scheme के तहत आवेदन कर के बकरी पालन पर 10 लाख रुपये की सब्सिडी का फायदा उठाया जा सकता है. सिंगल फार्मर में पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं.

राष्ट्रीय पशुधन मिशन सब्सिडी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत अगर आप 50 लाख रुपये की सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 500 बकरियां पालनी होंगी. इसके लिए आपको प्रोजेक्ट में 25 बीजू बकरे भी रखने होंगे. 500 बकरियों और 25 बीजू बकरों को पालने का प्रोजेक्ट कॉस्ट 1 करोड़ रुपये तय किया गया है. इस पर आप 50 फीसदी यानी 50 लाख रुपये की सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज

बकरी पालन यूनिट पर सब्सिडी के लिए कोई भी किसान व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से आवेदन कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन https:// nlm.udyamimitra.in/ पर किया जा सकता है. राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत एक अकेला किसान कम से कम 100 बकरियों की यूनिट शुरू कर सकता है. 100 बकरी पालन यूनिट शुरू करने के लिए किसान के पास जमीन और अन्य जरूरी संसाधन होने चाहिए. आवेदन करते समय जमीन के कागजात समेत अन्य दस्तावेज भी जमा करने होंगे. जो किस