India

सौर शक्ति से सशक्त होगी महिलाएं,10000 पर्यावरण सखियों को सरकार देगी स्पेशल ट्रेनिंग देखे पूरी योजना

उत्तर प्रदेश की सरकार ने गाँव की औरतों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए एक धांसू स्कीम निकाली है। ‘स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन’ के तहत, इस बार सरकार का पूरा ध्यान सोलर एनर्जी पर है। सरकार 10,000 औरतों को ‘पर्यावरण सखी’ बनाएगी और उन्हें टिकाऊ कमाई के मौके देगी। शनिवार को सरकार ने बताया कि ये पहल उत्तर प्रदेश को पर्यावरण के मामले में आगे ले जाएगी।

यह भी पढ़िए :- दुनिया भर में मचाई धूम,ये Business शुरू किया तो करोड़पति बनना तय जान ले कैसे

414 औरतों ने तो पहले ही मचा दिया धमाल!

सरकार ने बताया कि इस मिशन के तहत, प्रेरणा ओजस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी सोलर एनर्जी के काम में लगी है। ये कंपनी सोलर प्रोडक्ट बनाती है, छोटे-छोटे सोलर सिस्टम लगाती है, साफ सुथरे चूल्हे बनाती है और सोलर सामान बेचने के लिए दुकानें खुलवाती है। साल 2024-25 में, लखनऊ में एक सोलर फैक्ट्री लगाई गई और 20 जिलों के 207 ब्लॉक में 414 सोलर दुकानें खुलीं। इससे सीधे-सीधे 414 औरतों को फायदा हुआ और उनकी कमाई शुरू हो गई।

सोलर से चलने वाली फूड प्रोसेसिंग यूनिट: अब खाना बनाना और बेचना आसान!

इतना ही नहीं, सरकार ने 80 ऐसी फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी लगवाई हैं जो सोलर से चलती हैं, जैसे कि अनाज सुखाने की मशीनें और फ्रिज। और 60 औरतों को ‘सूर्य सखी’ के तौर पर ट्रेनिंग दी गई है। इससे औरतों को टेक्नोलॉजी और रिन्यूएबल एनर्जी के फील्ड में काम करने का मौका मिल रहा है। मिशन की डायरेक्टर दीपा रंजन ने बताया कि अगले तीन साल में उत्तर प्रदेश को सोलर एनर्जी और औरतों के बिजनेस का हब बनाने का पूरा प्लान तैयार है।

हर जिले में खुलेगी सोलर प्रोडक्ट बनाने की फैक्ट्री!

दीपा रंजन ने ये भी बताया कि सरकार हर जिले में सोलर प्रोडक्ट बनाने की फैक्ट्री लगाएगी। पूरे 18 जिलों में ये फैक्ट्रियां लगेंगी और इनमें सीधे 540 औरतों को नौकरी मिलेगी। ये फैक्ट्रियां सोलर पैनल, बैटरी और दूसरी नई सोलर टेक्नोलॉजी बनाएंगी, जिससे लोकल डिमांड भी पूरी होगी और बाहर भी सामान बेचा जा सकेगा। फैक्ट्री के अलावा, योगी सरकार का प्लान 826 ब्लॉक में 3,304 सोलर दुकानें खुलवाने का भी है, मतलब हर ब्लॉक में करीब चार दुकानें।

इन दुकानों पर मिलेगा क्या?

सरकार ने बताया कि इन दुकानों पर सोलर लालटेन, मोबाइल चार्जर और छोटे-मोटे घर के सामान मिलेंगे और उनकी रिपेयरिंग भी होगी। इस पहल से 3,304 औरतों को तो कमाई का जरिया मिलेगा ही, साथ ही गाँव-गाँव में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल भी बढ़ेगा। इसके अलावा, सरकार 20,000 ऐसे सोलर सिस्टम लगाने का भी सोच रही है जो बिना बिजली के चलेंगे, जैसे कि फूड प्रोसेसिंग मशीनें और फ्रिज। इससे 20,000 औरतों को अपना छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी और गाँव की इकोनॉमी भी सुधरेगी।

हर पंचायत में होगी एक ‘सूर्य सखी’!

सबसे खास बात ये है कि हर ग्राम पंचायत में एक ‘सूर्य सखी’ को रखा जाएगा, जो सोलर प्रोडक्ट के इस्तेमाल, उनकी देखभाल और लोगों को इसके बारे में बताएगी। मतलब पूरे प्रदेश में 57,702 ‘सूर्य सखी’ होंगी। सरकार का कहना है कि ये औरतें गाँव में साफ एनर्जी को बढ़ावा देने में बहुत बड़ा रोल निभाएंगी और गाँव में एनर्जी क्रांति लाएंगी। अगले तीन साल में, पूरे उत्तर प्रदेश में 10,000 ‘पर्यावरण सखी’ को सोलर चूल्हे और बायोगैस जैसे साफ सुथरे चूल्हे इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़िए :- बिना ज़्यादा खर्चा करे मोटी कमाई वाला बिज़नेस, न कोई दुकान न बिजली चलो और कमाओ

अब गाँव में भी होगी ग्रीन एनर्जी!

सरकार का कहना है कि इन औरतों की कोशिशों से गाँव के घरों में धुआँ नहीं होगा और गाँव का माहौल साफ रहेगा। इससे घर के अंदर की हवा भी साफ रहेगी, औरतों और बच्चों की सेहत सुधरेगी, और गाँव में हेल्दी और टिकाऊ जीवन जीने का तरीका बढ़ेगा। इन सब योजनाओं से योगी सरकार का टारगेट है कि एक लाख औरतों को सोलर एनर्जी से कमाई के मौके मिलें। ये बहुत बड़ी पहल है जिससे न सिर्फ औरतों की कमाई बढ़ेगी बल्कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल भी तेज़ी से बढ़ेगा और उत्तर प्रदेश पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button