जून में बदल रहे बड़े ग्रहों का राशि, इन 3 राशियों पर चमकेगी किस्मत, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

जून का महीना ग्रहों के राशि परिवर्तन का महीना बनने जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार इस महीने में दो बड़े ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं, जिससे एक खास राजयोग का निर्माण होगा. ये राजयोग सूर्य और बुध ग्रहों द्वारा मिलकर बनाया जाएगा, जो खासतौर से तीन राशियों के लिए बहुत ही फलदायक साबित होगा. आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं जिन पर जून महीने में ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।

यह भी पढ़े- Somvar Shiv Pooja: सोमवार भगवान शिव की पूजा का शुभ दिन, जानिए पूजन विधि

देवघर के ज्योतिषी ने दी जानकारी

देवघर के जाने-माने ज्योतिषी पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि इस समय बुध ग्रह वृष राशि में स्थित है. 14 जून की रात को ये राशि बदलकर मिथुन राशि में गोचर करेगा. मिथुन ही बुध का स्वराशि है, इसलिए यहां बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होगा। अगले दिन यानी 15 जून को सूर्य देव भी मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे सूर्य-बुध का ‘बुधादित्य राजयोग’ का निर्माण होगा। यह राजयोग काफी प्रभावशाली रहने वाला है।

इन राशियों की चमकेगी किस्मत

1. मिथुन राशि: इस राशि में बुधादित्य राजयोग बनने जा रहा है, जिससे मिथुन राशि वालों की किस्मत बदलने वाली है. अचानक धन लाभ होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। विद्यार्थियों को सफलता मिलने की संभावना है। नौकरी की तलाश पूरी होने वाली है। पैतृक संपत्ति मिल सकती है। कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आप इस दौरान जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी।

2. कन्या राशि: बुधादित्य राजयोग इस राशि के जातकों को भी शानदार फल देने वाला है। कन्या राशि भी बुध का ही स्वराशि है। ऐसे में इस राशि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। आपके कार्यों से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा जातकों को वेतन वृद्धि और इच्छानुसार ट्रांसफर-पोस्टिंग मिलने की संभावना है। लंबे समय से फंसा हुआ पैसा वापस मिलने वाला है। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे। अगर आप कर्ज में हैं तो आपको राहत मिलने वाली है। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। आप घूमने भी जा सकते हैं।

यह भी पढ़े- Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर 100 साल बाद बन रहा है ये महासंयोग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और उपाय

3. कुंभ राशि: बुधादित्य राजयोग का सकारात्मक असर इस राशि वालों पर भी देखने को मिलेगा। पिता की मदद से रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा। करियर और व्यापार में ग्रोथ होगी। विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं छात्रों को विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है। भाग्य का साथ मिलने से हर काम में आपको सफलता मिलेगी। घर में पूजा-पाठ, हवन आदि हो सकता है। आध्यात्मिक कार्यों में रुझान बढ़ेगा। व्यापार इस तरह चलेगा कि मन खुश हो जाएगा। शत्रुओं को आप परास्त करते नजर आएंगे। वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने वाला है।