Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर 100 साल बाद बन रहा है ये महासंयोग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और उपाय

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Ganga Dussehra: पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. ये दिन पापों से मुक्ति पाने और अंत समय में मोक्ष की प्राप्ति के लिए बहुत खास माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. पंचांग के अनुसार बता दें कि इस साल गंगा दशहरा का पर्व 16 जून को मनाया जाएगा. इस बार ये पर्व बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. खास बात ये है कि ये योग 100 साल बाद बन रहा है. इस वजह से जो कोई भी सच्चे मन से गंगा मैया की पूजा करेगा, उसे जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिल जाएगी और साथ ही अंत समय में मोक्ष की प्राप्ति भी होगी. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कौन से शुभ योग बनने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े- Kapur Upay: पूजा में कपूर जलाने का होता बड़ा धार्मिक और वास्तु महत्व, जानिए कपूर के उपाय

शुभ संयोगों का महामिलन

पंचांग और ज्योतिष के अनुसार बता दें कि इस दिन अमृत योग और रवि योग का अद्भुत संगम होने जा रहा है. साथ ही इस दिन हस्त नक्षत्र भी है जो इस दिन में चार चांद लगाएगा.

इस दिन सुबह 10:23 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग रहेगा और रवि योग पूरे दिन रहेगा.

गंगा दशहरा पर करें ये खास उपाय

  • अगर किसी व्यक्ति पर कर्ज का बोझ है तो गंगा दशहरा के दिन अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लें और उसे एक नारियल पर बांधकर विधि-विधान से उसकी पूजा करें.
  • जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो एक मिट्टी का घड़ा लेकर उसमें जल भरें और उसके बाद उसमें चीनी डालकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. ऐसा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
  • पितरों की आत्मा की शांति के लिए इस दिन उनका तर्पण अवश्य करें. ऐसा करने से वंश बढ़ने लगता है और अगर आप पितृ दोष से परेशान हैं तो भी ये उपाय कर सकते हैं.
  • इसके अलावा अगर कोई अन्य खराब ग्रह आपको परेशान कर रहा है तो इस दिन गंगास्त्रोत का पाठ करें.

गंगास्त्रोत मंत्र

यदि कोई भी कार्य करने से पहले इस मंत्र का जाप किया जाए तो हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.

मंत्र: OMS NAMO GANGAYE VISHVARUPINYAYE NARAYANYE NAMO NAMAH