Kapur Upay: पूजा में कपूर जलाने का होता बड़ा धार्मिक और वास्तु महत्व, जानिए कपूर के उपाय

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Kapur Upay: हिंदू धर्म में पूजा के दौरान कपूर जलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसा माना जाता है कि आरती के समय कपूर जलाने से वातावरण शुद्ध होता है, नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है. इसके अलावा, वास्तु शास्त्र में भी कपूर का खास महत्व बताया गया है. आइए, जानते हैं पूजा और वास्तु से जुड़े कपूर के कुछ खास उपायों के बारे में.

पूजा में कपूर का महत्व

  • पूजा के दौरान कपूर जलाने से पूजा का फल पूर्ण माना जाता है.
  • ज्योतिष के अनुसार, कपूर जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

वास्तु में कपूर के उपाय

  • नौकरी में सफलता के लिए: वास्तु के अनुसार, अगर आप नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं, तो रोज सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें. इसके बाद, ईश्वर का ध्यान करते हुए कपूर जलाएं. ऐसा करने से जल्द नौकरी मिलने की संभावना बनती है.
  • तरक्की के लिए: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपूर और तेज पत्ता को एक साथ जलाने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती है.
  • नकारात्मक शक्तियों से रक्षा: अगर आप अपने आसपास नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव महसूस कर रहे हैं, तो रात को सोते समय अपने तकिए के नीचे कपूर की एक छोटी सी टिकिया रख लें. ऐसा माना जाता है कि इससे मानसिक स्थिति अच्छी होती है और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
  • रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए: अगर आपने किसी को उधार दिया है और पैसा वापस नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में आप एक लाल गुलाब के फूल पर कपूर रखकर माता रानी को अर्पित करें. ऐसा करने से रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना बनती है.
  • घर में क्लेश दूर करने के लिए: अगर घर में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है, तो आप कपूर को घी में भिगोकर जलाएं. वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से घर में कलह-क्लेश की समस्या दूर होती है और पारिवारिक सुख-शांति बनी रहती है.
  • घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए: कपूर और लौंग को एक साथ जलाकर पूरे घर में घुमाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-शांति बनी रहती है.

ध्यान रहे कि उपरोक्त जानकारी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है. इन उपायों के वैज्ञानिक प्रमाणों की पुष्टि नहीं है.