खुशखबरी: मात्र ₹999 में खरीदे Jio Bharat 4G, अब Amazon पर भी है उपलब्ध

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

Jio Bharat 4G: भारत में रिलायंस कंपनी के तरफ से आने वाला फीचर फोन भारत का सबसे सस्ता 4G फोन है, Jio Bharat को रिलायंस कंपनी ने जुलाई के महीने में लॉन्च किया था। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करें इसीलिए रिलायंस कंपनी ने जियो भारत फोन को भारत में लॉन्च किया था। 

Jio Bharat 4G रिलायंस कंपनी का सबसे सस्ता फोन है, इस फोन को जियो ने काफी कम कीमत में लॉन्च किया है। Jio Bharat फोन को शुरुआती समय में लोग केवल जियो स्टोर या ऑफलाइन किसी दुकान से ही खरीद पाते थे, लेकिन अभी इस फोन को लोग Amazon के वेबसाइट से भी खरीद सकते है।  

यह भी पढ़े – ड्रोन कैमरे को भी दिन में तारे दिखा देगा Vivo स्मार्टफोन, 200MP का कैमरा उड़-उड़ कर फोटो करेगा क्लिक

मात्र ₹999 में खरीदे Jio Bharat 4G फोन

Jio Bharat 4G एक कीपैड फोन है, लेकिन फिर भी आपको जियो के इस फोन में कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते है। 

आप इस फोन के जरिए YouTube देखने के साथ साथ ऑनलाइन UPI के माध्यम से पैसे की भुगतान भी कर सकते हैं। 

अब यदि इस फोन के कीमत की बात करें तो Jio Bharat 4G फोन की कीमत ₹999 है, जिसे आप ऑफलाइन स्टोर के साथ Amazon से भी खरीद सकते है। 

ये फोन Amazon के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मात्र ₹999 में उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दे कि जियो ने इस फोन को कार्बन कंपनी के साथ मिलकर लॉन्च किया है। 

यह भी पढ़े – 50MP के दमदार कैमरा और धांसू लुक के साथ Oppo का ये स्मार्टफोन जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत

Jio Bharat 4G फोन की स्पेसिफिकेशन्स

Jio Bharat एक 4G फीचर फोन है, मात्र ₹999 के कीमत में आने वाले इस फोन में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है। यदि Jio Bharat फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएं तो इस फोन में आपको 1.77″ की TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है।

इस फोन में आपको एक कैमरा भी देखने को मिलता है। अब यदि इस फोन के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो हमें इस फोन में YouTube, Google साथी गूगल असिस्टेंट का भी सुविधा देखने को मिलता है, साथ ही आप इस फोन के जरिए OTT प्लेटफार्म को भी काफी आसानी से देख सकते है। 

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)