बुलेट की भिंगरी बना देंगी Jawa 42 Bobber बाइक, जाने पॉवरफुल इंजन और कीमत

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

बुलेट की भिंगरी बना देंगी Jawa 42 Bobber बाइक, जाने पॉवरफुल इंजन और कीमत। जावा कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी जवा 42 बॉबर क्रूजर बाइक को लॉन्च किया है, जो बुलेट 350 जैसी बाइक्स को टक्कर देने के लिए आई है. यह अपनी रेट्रो लुक से लोगों का दिल जीत रही है. जबरदस्त पावर और शानदार फीचर्स से लैस ये क्रूजर बाइक लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है. और इसकी कीमत भी किफायती रहती है. जो इसे और भी खास बना देती है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

यह भी पढ़े : – महाबलेश्वर के शख्स स्ट्रॉबेरी की खेती कर कमा रहे तगड़ा मुनाफा, जाने किसान की अद्बुद्ध कहानी…

आरामदायक सीट के साथ आती है Jawa 42 Bobber

Jawa 42 बॉबर के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आकर्षक रेट्रो लुक के साथ कम्फर्टेबल सीट, लो सीट, वाइड हैंडलबार और टियरड्रॉप फ्यूल टैंक दिया गया है. साथ ही दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक की इंस्टालेशन मिलती है. जो डुअल चैनल एबीएस से लैस है. इसके अलावा इस क्रूजर बाइक में बेहतरीन एलईडी टेललाइट्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई मॉडर्न फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. जो इसके लुक को और भी स्टाइलिश बनाते हैं.

यह भी पढ़े : – जहरीले राजा कोबरा की चुम्मी लेते नजर आयी महिला, वायरल वीडियो देख दंग रह गए लोग, देखे वायरल वीडियो…

दमदार इंजन से लैस है Jawa 42 Bobber

Jawa 42 बॉबर में आपको 334cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 29.51 PS की पावर और 30 Nm का टॉर्क produce करने में सक्षम है. इसके अलावा इस बाइक में आपको असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा मिलती है. और ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. अंत में अगर माइलेज की बात करें तो इस cool बाइक में आपको लगभग 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिल जाता है.

Jawa 42 Bobber की कीमत क्या है?

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में आप Jawa 42 बॉबर को सिर्फ 2.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.