IPL-2024 Playoff Qualify: इरफान पठान की भविष्वाणी! प्लेऑफ में होंगी ये टॉप 4 टीमें

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us

IPL-2024 Playoff Qualify: इरफान पठान की भविष्वाणी! प्लेऑफ में होंगी ये टॉप 4 टीमें, आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी, इसको लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम भी जुड़ गया है. इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 2024 की 4 प्लेऑफ टीमों की भविष्यवाणी की है.

इरफान पठान ने की भविष्वाणी! ये 4 टीमें होगी आईपीएल 2024 में क्वालीफाई

इरफान पठान की भविष्यवाणी ने फैंस के बीच चर्चा को और गरमा दिया है, लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की 4 प्लेऑफ टीमों में से 2 टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं, जिनमें पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है, तो वहीं दूसरी टीम राजस्थान रॉयल्स है. अब बचे हुए 2 स्थानों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़े- Credit Card बनवाने के पहले जान ले ये खास बात, अन्यथा पछताओगे बाद में…

इरफान पठान ने बताईं वो 4 टीमें जो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं इरफान पठान ने आईपीएल 2024 से पहले ही स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी भविष्यवाणी कर दी थी. इरफान पठान के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के अलावा, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं.

दूसरे सत्र में राजस्थान रॉयल्स का ख़राब प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के पहले हाफ में काफी अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन दूसरे हाफ में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले 3 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

ये भी पढ़े- इस जिले के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ! छुट्टियों को लेकर हुई बड़ी घोषणा

IPL 2024 में क्वालीफाई करने का समीकरण-

प्लेऑफ के लिए 18 मई का मैच काफी अहम 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है. यह मैच प्लेऑफ के लिए काफी अहम है, दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी. हालांकि, इसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को भी अपने आखिरी मैच में हारना होगा.

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 18 रन से या 18.1 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देती है, तो वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है, वहीं इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो सकता है.