Credit Card बनवाने के पहले जान ले ये खास बात, अन्यथा पछताओगे बाद में…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Credit Card बनवाने के पहले जान ले ये खास बात, अन्यथा पछताओगे बाद में…क्रेडिट कार्ड के झांसे में ना आएं, 5 छिपे हुए शुल्क लगा सकते हैं आपके बजट पर डाका कभी फोन आया होगा, “सर, यह क्रेडिट कार्ड आपको लाइफटाइम के लिए फ्री में दिया जा रहा है. क्रेडिट लिमिट भी बढ़िया है!” सुनते ही आपके दिमाग में भी लड्डू खिल गए होंगे. आप क्रेडिट कार्ड के जाल में फंस जाएंगे और जब इसे इस्तेमाल करेंगे, तब समझ आएगा कि कुछ भी फ्री नहीं मिलता. कई बार फोन पर आने वाली कॉल पूरी जानकारी नहीं देतीं छूट और रिवॉर्ड पॉइंट्स की तो जानकारी मिलती है, पर ये चार्ज नहीं बताते!

यह भी पढ़े : – दादा जी की दिलरुबा Rajdoot bike का कंटाप लुक देख हो जाओगे दीवाने, देखे धाकड़ इंजन और फीचर्स…

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट्स के बारे में तो एजेंट जानकारी देते हैं. बैंक का कस्टमर केयर भी यही बताता है. लेकिन, शायद ही कोई बताता है कि क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कौन-कौन से शुल्क लगेंगे. मगर, क्रेडिट कार्ड पर 5 ऐसे चार्ज जरूर लगते हैं, जिनका कोई जिक्र तक नहीं करता।

यह भी पढ़े : – 5G दुनिया में अपना रौब ज़माने आया Realme का 5G स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखे कीमत

5 छिपे हुए शुल्क जो खाली कर सकते हैं आपकी जेब वार्षिक शुल्क

यह सबसे आम शुल्क है जो हर साल आपके कार्ड पर लगता है. यह ₹1,000 से ₹5,000 तक हो सकता है, जो आपके कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है. कुछ कार्ड पहले साल तो फ्री होते हैं, लेकिन दूसरे साल से चार्ज लगने लगते हैं.

ट्रांजेक्शन शुल्क (Transaction Charge)

यह शुल्क तब लगता है जब आप विदेश में ट्रांजैक्शन करते हैं या ATM से पैसे निकालते हैं. यह शुल्क 2% से 4% के बीच हो सकता है.

विलंब भुगतान शुल्क (Late Payment Charge)

यदि आप अपने बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो यह शुल्क लगता है. यह शुल्क ₹500 से ₹1,000 तक हो सकता है. देर से भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है.

न्यूनतम भुगतान शुल्क (Minimum Payment Charge)

यदि आप हर महीने अपना पूरा बकाया भुगतान नहीं करते हैं तो यह शुल्क लगता है. यह शुल्क 2% से 4% के बीच हो सकता है. न्यूनतम भुगतान केवल ब्याज को कवर करता है. ऐसी स्थिति में आप कर्ज में फंसे रह सकते हैं.

कैश एडवांस शुल्क (Cash Advance Charge)

यह शुल्क तब लगता है जब आप ATM से पैसे निकालते हैं. यह शुल्क 2% से 5% के बीच हो सकता है. कैश एडवांस पर ब्याज भी लगता है, जो खरीद पर लगने वाले ब्याज से ज्यादा होता है.

इन शुल्कों से बचने के लिए क्या करें?

क्रेडिट कार्ड चुनते समय शुल्कों की तुलना करें.
अपने बिल का भुगतान समय पर करें.
अपनी क्रेडिट सीमा से अधिक खर्च न करें.
कैश एडवांस का इस्तेमाल कम से कम करें.
अपने कार्ड का इस्तेमाल केवल बड़ी खरीदारी के लिए करें.
सतर्क रहें!

आप RBI की वेबसाइट पर जाकर विभिन्न क्रेडिट कार्डों पर लगने वाले शुल्कों की तुलना कर सकते हैं. यह सलाह दी जाती है कि क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सभी शुल्कों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।