Important Tips for Child: बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहद जरूरी है यह टिप्स, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Important Tips for Child: हर माता-पिता यही चाहता है कि उनका बच्चा जीवन में अव्वल या अच्छा इंसान बने, लेकिन कई बार बच्चों को संसाधन देने के बाद भी वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. झारखंड की राजधानी रांची के कांके में स्थित किड्जी स्कूल के प्रिंसिपल रोहित आनंद ने बताया कि अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

यह भीं पढ़े- Chanakya Niti: नीतियों के धनी, सफलता के मार्गदर्शक आचार्य चाणक्य के अनुसार यह है सफल जीवन के सूत्र, जानिए

रोहित आनंद ने लोकल 18 को बताया कि कई बार माता-पिता बच्चों का दाखिला बड़े-बड़े स्कूलों में करा देते हैं. उन्हें हर चीज उपलब्ध कराते हैं, लेकिन फिर भी बच्चे पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और गलत रास्ते पर जाने लगते हैं. अगर बच्चों को बचपन से ही कुछ आदतें और बातें सिखाई जाएं और माता-पिता भी कुछ बातों का ध्यान रखें तो बच्चा बहुत ही होनहार और सक्षम बन सकता है.

इन बातों का दें खास ध्यान (Pay Special Attention to These Things)

  • रोहित आनंद का कहना है कि सबसे पहले घर में पूरी तरह से शांत वातावरण रखने की कोशिश करें. बच्चों के सामने कभी झगड़े, हिंसा आदि न करें, क्योंकि बच्चों के नन्हें दिमाग पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे बच्चे आगे चलकर भी आक्रामक हो जाते हैं.
  • जो बच्चे झगड़े या चिल्लाहट देखते हैं, वे अक्सर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं, क्योंकि ज्ञान तो शांत वातावरण में ही ग्रहण किया जाता है. ऐसे में अगर माता-पिता के बीच कोई मनमुटाव है तो उन्हें इस मामले को आपस में सुलझा लेना चाहिए.
  • इसके अलावा बच्चों के खान-पान पर भी विशेष ध्यान दें. उन्हें बचपन से ही सूखे मेवे और हरी सब्जियां खाने की आदत डालें. जंक फूड से जितना हो सके दूर रखने की कोशिश करें, क्योंकि सही आहार ही दिमाग और शरीर का विकास करता है. तभी आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.
  • इसके अलावा उन्हें प्रकृति के प्रति विनम्र बनाएं. उन्हें योग सिखाएं, ध्यान करवाएं और इन सभी चीजों का तार्किक महत्व भी बताएं, तभी वे समझेंगे और अभ्यास करेंगे.

यह भी पढ़े- Shani Dev Jayanti 2024: शनि देव के सपने में आने का क्या होता है संकेत, जानिए

  • इन सबके अलावा रोजाना बच्चों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं. स्कूल में क्या हुआ और क्या नहीं हुआ, सब कुछ बैठकर चर्चा करें. उनकी हर बात को ध्यान से सुनें. आप कितने भी व्यस्त हों, बच्चों से बात करने के लिए एक घंटा जरूर निकालें. इससे बच्चा गलत संगति या बाहर किसी और की तलाश नहीं करेगा.