Chanakya Niti: मीठी वाणी और दिखावटी चीजों से आपका इस्तेमाल करने वालों को कैसे पहचाने, चाणक्य ने बताया है इस बारे में

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Chanakya Niti: कहा जाता है कि पैसा खर्च करने के लिए होता है और रिश्ते निभाने के लिए. लेकिन आजकल ज्यादातर लोग पैसा तो जमा कर रहे हैं लेकिन रिश्तों को भुलाते जा रहे हैं. कभी-कभी कुछ लोग हमारे करीब सिर्फ अपने फायदे के लिए आते हैं और हमें इस्तेमाल करके चले जाते हैं. ऐसी स्थिति में बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता. आचार्य चाणक्य ने हमें ऐसे लोगों को पहचानने और उनसे बचने के लिए कुछ उपाय बताए हैं. आइए जानते हैं उनके अनुसार किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

यह भी पढ़े; Mulank 2: मूलांक 2 वाले जातको का कैसा होता है स्वभाव, और किनके साथ न करें विवाह, जानिए

मीठी वाणी से सावधान (Beware of Sweet Talkers)

कुछ लोग बहुत ही मीठी वाणी बोलते हैं, सबके साथ मुस्कुराते हैं, आपकी बात ध्यान से सुनते हैं. ऐसे लोग पहली नज़र में अच्छे लगते हैं. लेकिन अगर कोई व्यक्ति सिर्फ जरूरत के वक्त ही मीठा बोलता है और बाकी समय आपकी उपेक्षा करता है, आपकी राय की कोई कदर नहीं करता और साथ ही आपका काम लेना चाहता है तो समझ जाइए कि वो आपका इस्तेमाल कर रहा है.

जो हमेशा दूसरों को दोष दे (Those Who Always Blame Others)

कुछ लोगों को अपनी जिम्मेदारियों से भागने की आदत होती है. इतना ही नहीं, वो अपनी गलतियों का ठीकरा भी दूसरों पर फोड़ देते हैं. ऐसे लोग अपने मान-सम्मान को बचाने के लिए आपको धोखा देने से भी नहीं हिचकिचाएंगे. ऐसे लोगों से दूर रहें.

हमेशा परेशान रहने का दिखावा (Feigning Constant Upsetness)

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहते हैं. ये लोग दूसरों की बात नहीं सुनते और अपने ही मतलब के अनुसार चलते हैं और दूसरों के साथ मनचाहा व्यवहार करते हैं. ऐसे लोगों के गुलाम बनने से अच्छा है कि उनसे दूर ही रहें.

दफ्तर में भी रखें अपना मूल्य (Maintain Your Value at Workplace)

यह बात सिर्फ रिश्तों तक ही सीमित नहीं है. दफ्तर में भी कई बार हमें ऐसे लोगों के सामने झुकना पड़ता है जिनके पास पैसा या ताकत होती है. लेकिन वहां भी ये आप पर निर्भर करता है कि आप कब तक झुकेंगे. वहीं दूसरी तरफ, अगर आप ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करते हैं तो आप यकीन रखें कि आपको आपके काम की अच्छी कीमत मिलेगी.