Small Saving Schemes पर कितना मिलेगा ब्याज? आइये जानते है विस्तार से…

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Small Saving Schemes पर कितना मिलेगा ब्याज? आइये जानते है विस्तार से...

Small Saving Schemes पर कितना मिलेगा ब्याज? आइये जानते है विस्तार से…, सरकार ने 8 मार्च 2024 को एक परिपत्र जारी कर जानकारी दी है कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 30 जून 2024 तक समान रहेंगी. इन योजनाओं में टाइम डिपॉजिट, पीपीएफ, एससीएसएस, पीओएमआईएस, एनएससी, केवीपी, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, एसएसवाई आदि शामिल हैं. इसका मतलब है कि इन स्कीमों पर मिलने वाला ब्याज पहले की तरह ही रहेगा.

तिमाही दरों में होता है बदलाव

सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को तय करती है. वित्त मंत्रालय द्वारा 8 मार्च 2024 को जारी परिपत्र के अनुसार, 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक (वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही) के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वही रहेंगी, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024) के लिए निर्धारित की गई थीं.

ये भी पढ़े- “नाम बड़े दर्शन छोटे”! T20 World Cup 2024 के सुपर-8 से बाहर हुईं ये 5 धाकड़ टीमें!

किन स्कीमों पर कितना ब्याज मिलेगा?

आइए अब जानते हैं कि विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर आपको कितना ब्याज मिलेगा:

  1. आवर्ती जमा (RD): छोटे निवेशकों के लिए बनाई गई इस स्कीम में आपको 6.7% वार्षिक ब्याज मिलेगा. खास बात यह है कि इसमें आप कम से कम 100 रुपये जमा कर सकते हैं. यानी कम पैसों में भी बचत करने का अवसर है!
  2. समय जमा (TD): इसमें आपको एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए ब्याज मिलता है. आपको कम से कम 1,000 रुपये जमा करने होते हैं. हां, एक और महत्वपूर्ण बात – पांच साल की अवधि वाले खाते पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर छूट भी मिलती है.
  • एक वर्ष के लिए 6.9% ब्याज
  • दो वर्ष के लिए 7.0% ब्याज
  • तीन वर्ष के लिए 7.1% ब्याज
  • पांच वर्ष के लिए 7.5% ब्याज

ये भी पढ़े- “हाथ आया पर मुँह न लगा” नेपाल के लिए यह बात फिट बैठती है! साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 1 रन से मिली हार

  1. पीपीएफ (PPF): अब बात करते हैं लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) की. इसमें आप हर साल कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस पर आपको 7.1% वार्षिक ब्याज मिलेगा. पीपीएफ में निवेश करने पर आपको आयकर में भी छूट मिलती है.
  2. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS): यह योजना बुजुर्गों के लिए बेहतरीन विकल्प है. इसमें 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है. आप न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. हां, एक बात का ध्यान रखें – अगर ब्याज 50,000 रुपये से अधिक हो जाता है, तो उस पर आपको टैक्स देना होगा.
  3. डाकघर मासिक आय योजना (POMIS): यदि आप हर महीने एक निश्चित राशि चाहते हैं, तो डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) आपके लिए है. इसमें आपको 7.4% वार्षिक ब्याज मिलता है. आप न्यूनतम 1,000 रुपये से खाता खोल सकते हैं. अगर आप अकेले खाता खोल रहे हैं तो अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं और अगर दोनों लोग मिलकर खोल रहे हैं तो 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): यह पांच साल की अवधि वाली योजना है. इस पर आपको 7.7% वार्षिक ब्याज मिलता है. न्यूनतम 1,000 रुपये जमा करने होते हैं. इसमें अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है. एनएससी में निवेश करने पर आपको आयकर में भी छूट मिलती है.

किसान विकास पत्र (KVP): किसान विकास पत्र में निवेश करने पर आपका पैसा लगभग साढ़े नौ साल में दोगुना हो जाता है. इस पर आपको 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता है.

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र: यह महिलाओं और लड़कियों के लिए एक खास स्कीम है. इसमें आपको 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता है. यह योजना महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती है.

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन स्कीम है. इसमें आपको 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है. यह खाता बेटी के 10 साल की उम्र से पहले खोला जा सकता है. इसमें आप हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.