Yamaha MT15 का मार्केट से पत्ता काटने आ रहा है Honda का यह मेव बाइक, स्पोर्ट्स लुक के साथ हुआ लॉंच

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

R15 के होश उड़ा देगी Honda की धांसू बाइक, लक्ज़री फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे कीमत हमारे देश में होंडा कंपनी के स्कूटर्स तथा बाइकें काफी लंबे समय चल रहीं हैं। इनकी बेहतरीन गुणवत्ता के कारण ही आज करोडो लोग इन्हें पसंद करते हैं। हालही में होंडा ने अपने कई स्कूटर्स तथा बाइकों को लांच किया है।

maxresdefault 72

Honda SP 160 Bike Launch


अब यह कंपनी Honda 160 सीसी के इंजन के साथ में एक बाइक को जल्दी ही लांच करने जा रही है। इस बाइक का नाम Honda SP 160 है। यह बाइक अगले माह हमें देखने को मिल जायेगी। यदि इसकी कीमत की बात करें तो यह 1 लाख 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रूपए के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े- अब विदेश छोड़ भारत में दी जायेंगी NCAP रेटिंग, भारत सरकार का बड़ा फ़ैसला, 1 अक्टूबर से भारत में होगी कार की सेफ़्टी रेटिंग की प्रक्रिया

Honda SP 160 Bike इन गाड़ियों की बढ़ायेगी मुश्किलें

honda sp160 right side view4 1

कंपनी ने इस बाइक के इंजन तथा तथा प्लेटफॉर्म को यूनिकॉर्न से लिया है। यह बाइक पल्सर 150, सुजुकी जिक्सर 155 को टक्कर दे सकती है। यह बाइक Honda SP 125 से ऊपर के स्तर की रहने वाली है तथा इसको अगले माह लांच किया जाएगा।

Honda SP 160 Bike का दमदार इंजन


Honda SP 160 में हमें काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस बाइक में 162.7 सीसी की सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जो की एयर-कूल्ड इंजन फीचर के साथ आता है।

image 51

Honda SP 160 Bike के शानदार फीचर्स

162.7 CC का यह इंजन 7500RPM पर 12.9 BHP की पावर को जेनरेट करता है। इस बाइक में आपको अलग ब्रेकिंग हार्डवेयर देखने को मिलेगा। इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन भी देखने को मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि इसका डिजाइन कुछ कुछ एसपी 125 के जैसा होने वाला है।

Honda SP 160 Bike की कीमत

यह बाइक काफी एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में लांच की जायेगी। यदि इसकी कीमत की बात करें तो यह 1 लाख 50 हजार रुपए के लगभग हो सकती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)