अब विदेश छोड़ भारत में दी जायेंगी NCAP रेटिंग, भारत सरकार का बड़ा फ़ैसला, 1 अक्टूबर से भारत में होगी कार की सेफ़्टी रेटिंग की प्रक्रिया

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

ऑटो न्यूज़ डेस्क,भारत एनसीएपी की शुरुआत के साथ, वाहनों को अब वयस्क और बाल सुरक्षा रेटिंग के लिए अपने वाहनों को विदेश भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। अब घरेलू स्तर पर निर्मित वाहनों की सुरक्षा रेटिंग देश में ही भारत एनसीएपी के अनुसार दी जा सकेगी। ताकि आप यह गारंटी दे सकें कि दुर्घटना की स्थिति में कौन सा वाहन बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित रहेगा।

hyundai exter 5 star ncap rating 1

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज बहुप्रतीक्षित भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत एनसीएपी) लॉन्च किया। इससे भारत में सड़क सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षित वाहनों का निर्माण किया जा सकेगा। इसे अक्टूबर 2023 से देशभर में लागू किया जाएगा। संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बाद, भारत अब कार दुर्घटना परीक्षण करने वाला पांचवां देश बन गया है। इससे ग्राहक अब देश में मौजूद वाहन विकल्पों में से अपने लिए सबसे बेहतर विकल्प चुन सकेंगे।

दूसरी ओर, यह 3,500 किलोग्राम तक के वाहनों के लिए सुरक्षा मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेगा। भारत एनसीएपी के लॉन्च के बाद वैश्विक बाजार में मेड इन इंडिया वाहनों की धमक पहले से ज्यादा देखने को मिलने की संभावना है। इसका सीधा असर निर्यात में बढ़ोतरी के तौर पर देखा जा सकता है. साथ ही देश में सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाले नुकसान में भी कमी आने की संभावना है. मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कार निर्माताओं ने सरकार के इस कदम को घरेलू ऑटो उद्योग को सही दिशा में ले जाना बताया है।

ये भी पढ़ें- Mahindra ने एक बार फिर मार्केट में लॉंच किया Bolero का Electric एडिशन, इसमें मिलेंगे अधिक एडवांस फ़ीचर्स

jpg 31

भारत एनसीएपी योजना के तहत देश में मौजूद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों का सुरक्षा स्कोर प्राप्त करने के लिए ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (एआईएस) 197 के अनुसार परीक्षण कर सकेंगी। इसके अलावा, भारत एनसीएपी देश के शोरूम में किसी भी वाहन का परीक्षण करने का अधिकार स्वयं सुरक्षित रखता है। ताकि वाहनों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न हो। कार का परीक्षण होने के बाद, इसे वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए रेटिंग प्राप्त होगी।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)