KTM को आड़े हाथ लेंगी Honda की ये पॉपुलर बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ जाने पॉवरफुल इंजन

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

KTM को आड़े हाथ लेंगी Honda की ये पॉपुलर बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ जाने पॉवरफुल इंजन। Honda मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जानी जाती है जिसने अपने ग्राहकों के लिए अपनी स्पोर्टी लुक बाइक मार्केट में पेश कर दी है जिसका नाम न्यू Honda Hornet 2.0 है, आईये जाने इस बाइक के बारे में…

यह भी पढ़े : – Black Diamond Apple: ये काले सेब की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धन्ना सेठ, एक पीस की कीमत 500 से 1000 रुपये…

न्यू Honda Hornet 2.0 के एडवांस फीचर्स

न्यू Honda Hornet 2.0 के एडवांस फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में फीचर्स के तौर पर  डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें, 1 चैनल फ्रंट एबीएस, इंजन स्टॉप स्विच, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट आदि जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : – Toyota Innova की कस्ती डुबाने आयी Mahindra की ये स्टैंडर्ड लुक कार, देखे ब्रांडेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन

न्यू Honda Hornet 2.0 का पॉवरफुल इंजन और शानदार माइलेज

न्यू Honda Hornet 2.0 के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो आपको इस बाइक में इंजन के तौर पर 184.4 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 17.2 पीएस की पावर और 16.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वही ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 57.35 केएमपीएल माइलेज दने में सक्षम है।

न्यू Honda Hornet 2.0 की कीमत

न्यू Honda Hornet 2.0 की कीमत के बारे में बात की जाये तो ये बाइक की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और वही इस बाइक का मुकाबला KTM RC जैसी स्पोर्टी लुक बाइक से होता है।