Black Diamond Apple: ये काले सेब की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धन्ना सेठ, एक पीस की कीमत 500 से 1000 रुपये…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Black Diamond Apple: ये काले सेब की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धन्ना सेठ, जाने पूरी जानकारी…खेती किसानी कर मुनाफा कमाना काफी मुश्किल काम होता है पर आज हम आपको ऐसे फल की खेत के बारे में जानकारी देंगे जिसकी खेती से आप जल्द से जल्द तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े : – Kele ki kheti: केले की फसल को बचाना है रोगों से तो अपनाये तरीका…

ब्लैक डायमंड एप्पल की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धन्ना सेठ

हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की ब्लैक डायमंड एप्पल सेब की एक बेहद की दुर्लभ किस्म है. इसे कहीं भी नहीं उगाया जा सकता है. इसके पेड़ बेहद ही ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं।

कैसा नजर आता है ब्लैक डायमंड एप्पल

यह ब्लैक डायमंड एप्पलदिखने में यह सेब गहरे काले रंग या गरहे काले बैंगनी रंग का होता है. इसके अंदर कई ऐसे गुण मौजूद हैं जो इसे बेशकीमती बनाते हैं।

यह भी पढ़े : – Tata Safari के उड़ते पर काट देंगी Mahindra की ये मिनी स्कॉर्पिओ, जाने सस्ती कीमत

कितनी कीमत है इस फल की

यह फल की कीमत के बारे में बात की जाए तो आप दंग रह जायेगे जी हां ‘ब्लैक डायमंड एप्पल’ का एक पीस 500 से 1000 रुपये में बिकता है।

ब्लैक डायमंड एप्पल की खेती कहा होती है

हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की ब्लैक डायमंड एप्पल की खेती भूटान या तिब्बत की पहाड़ियों में ही की जाती है, जहां की जलवायु परिस्थितियां इसके लिए पूरी तरह सटीक बैठती हैं. वहां के स्थानिय निवासी इसे ‘हुआ निउ’ के नाम से जानते हैं. काले सेब को समुद्रतल से काफी ऊंचाई पर पहाड़ियों में उगाया जाता है।

क्या है ब्लैक डायमंड एप्पल की खासियतें?

काले सेब में कई तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं. अपने हेल्थ बेनिफिट्स के चलते ही ये इतना महंगा बिकता है. सेब की इस किस्म में विटामिन और खनिजों के अलावा कई जरूरी पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, इनमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के और विभिन्न बी विटामिन होते हैं, जैसे थायमिन (बी1), राइबोफ्लेविन (बी2), और नियासिन (बी3), काले सेब में एंटीबैक्टीरियल गुण, एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन-ए भी भरपूर मात्रा में मिलता है, इसे खाने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और आपको किसी भी तरह की इंफेक्शन नहीं होती, काले सेब में मौजूद फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट हृदय स्वास्थ्य में योगदान कर सकते हैं. ये शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है, आंखो की रोशनी के लिए भी काल सेब बेहद फायदेमंद माना जाता है, इसकी खेती सिर्फ बेहद ठंडी जगहों पर की जाती है. इसे गर्म जगहों पर नहीं उगाया जा सकता, काले सेब में विटामिन सी और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसके साथ ही सेब की इस किस्म में कैरोटीनॉयड और फ्लेवोनोइड जैसे विभिन्न फाइटोकेमिकल्स भी होते हैं .