Hero की यह बाइक माईलेज के साथ साथ अनेक चीजों में देगी Honda और Bajaj को टक्कर

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली: Hero HF Deluxe New Variant: हीरो एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी कई बाइक्स मार्केट में धूम मचा रही हैं। हालांकि इसकी Hero HF Delux काफी चर्चा में है। लोग इसके फीचर्स, इंजन पावर, माइलेज और कीमत के चलते काफी पसंद करते हैं। वहीं इसी बीच जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि कंपनी इसे नए अंदाज में पेश करने वाली है। यानी कंपनी Hero HF Deluxe का नया वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह बाइक कैनवस ब्लैक एडिशन में लॉन्च होगी। बताया जा रहा है कि इसमें मिलने वाले फीचर्स काफी धाकड़ हैं। आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

hero hf deluxe motorcycle

इंजन

इंजन की बात करें तो इसमें 97.2 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 8 ps की पावर और 8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इंजन काफी पावरफुल है। माइलेज की बात करें तो इसमें काफी शानदार माइलेज मिलेगा।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें हेड लैंप काउल, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और अंडर सीट पर एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें फ्यूल टैंक, बॉडी वर्क वाइजर और ग्रिल के साथ-साथ एग्जास्ट के साथ सबकुछ ब्लैक मिलेगा। यह देखने में बहुत आकर्षक होगी। सबसे खास बात यह है कि इसमें i3s टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिससे बहुत ही आसानी से स्टार्ट स्टॉप कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी के होने का मतलब यह है कि अगर बाइक गिरती है तो इंजन अपने आप बंद हो जाता है। इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी अच्छा है।

original imaghfe68febqydz

इसे भी पढ़ें-iphone 13 की क़ीमत हुई कम, ऐसा ऑफर आज से कभी नहीं आज ही ख़रीदारी करें

कीमत

कीमत की बात करें तो नई हीरो एचएफ डीलक्स में दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें पहला किक स्टार्ट वेरिएंट और दूसरा सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट है। किक स्टार्ट वाले वेरिएंट की कीमत 60,760 रुपये है। वहीं सेल्फ स्टार्ट वाले वेरिएंट की कीमत 66,408 रुपये है। यह बाइक 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें एक्सेस ब्लू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक हेवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं। इसके आलावा यह बाइक कैनवास ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)