IPL में फ्लॉप तो अभ्यास मैच में हिट साबित हुये Hardik Pandya! लगातार 3 गेंदों में जड़ दिए 3 छक्के

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL में फ्लॉप तो अभ्यास मैच में हिट साबित हुये Hardik Pandya! लगातार 3 गेंदों में जड़ दिए 3 छक्के

IPL में फ्लॉप तो अभ्यास मैच में हिट साबित हुये Hardik Pandya! लगातार 3 गेंदों में जड़ दिए 3 छक्के, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभ्यास मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. Hardik Pandya ने नाबाद 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाकर बांग्लादेशी टीम को सकते में डाल दिया. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 182 रन बनाए.

इंडियन प्रीमियर लीग में खराब फॉर्म से जूझ रहे Hardik Pandya ने जैसे ही टीम इंडिया की जर्सी पहनी, उनका दमदार रूप देखने को मिला. आईपीएल प्रदर्शन और उनकी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया में खबरों के बीच हर किसी की निगाहें Hardik Pandya पर टिकी हुई थीं, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर बता दिया कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़े- T-20 World Cup Warm Up Match: बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में फ्लॉप साबित हुए Sanju Samson! मात्र 1 रन बनाकर किया निराश

Hardik Pandya ने अपनी पारी में 23 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इस दमदार बल्लेबाजी में Hardik Pandya ने हैट्रिक छक्के भी लगाए. बांग्लादेश के लिए 17वां ओवर करने आए तनवीर हसन की पहली तीन गेंदों पर उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाकर तहलका मचा दिया. Hardik Pandya की इस जबरदस्त बल्लेबाजी को देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश नजर आए.

रोहित शर्मा की चिंताएं कम हुई

अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले Hardik Pandya का फॉर्म में वापसी होना रोहित शर्मा के लिए काफी राहत की खबर है. Hardik Pandya टीम इंडिया के मुख्य ऑलराउंडर हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ वह टीम के तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में भी नजर आएंगे. ऐसे में हार्दिक का अच्छा प्रदर्शन काफी अहम होगा.

ये भी पढ़े- सारा नहीं बल्कि इस सुन्दर एक्ट्रेस के साथ जुड़ा Shubman Gill का नाम! जाने कौन है वह एक्ट्रेस?

टीम इंडिया ने मैच में बनाए 182 रन

बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही. संजू सैमसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए.