गोबरधन योजना ला रही है क्रांति, भोजपुर में गोबर से बनेगा सस्ता गैस, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

गोबरधन योजना ला रही है क्रांति, भोजपुर में गोबर से बनेगा सस्ता गैस, जाने पूरी जानकारी, बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है! अब महंगे गैस सिलेंडर लेने की जरूरत नहीं. भोजपुर जिले में सामुदायिक रूप से चलने वाली गोबरधन योजना के तहत बिहार की पहली परियोजना के रूप में गोबर गैस संयंत्र बनाया गया है. फिलहाल इस गोबर गैस संयंत्र से गांव के 8 घरों को गैस पहुंचाई जा रही है, जिसकी कीमत एलपीजी सिलेंडर से आधी है.

यह भी पढ़े : – गांव कस्बे के लड़के ने कमाल के जुगाड़ से बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक साइकिल, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…

यहां एक तरफ जहां एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1200 रुपये से ज्यादा हो चुकी है, वहीं एक महीने के लिए मिलने वाला गोबर गैस सिर्फ 500 से 600 रुपये के बीच आता है.

यह भी पढ़े : – Business idea: गाँव में रहकर अपना बिजनेस शुरू करें, कम बजट में मोटी कमाई…

जिले के संदेश ब्लॉक के खुटियारी गांव में यह गोबर गैस संयंत्र शुरू किया गया है. खुटियारी गांव में इस परियोजना को शुरू करने के लिए करीब डेढ़ साल तक काम चला. इस पर 6.34 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. इस प्रोजेक्ट को यूनिसेफ से आर्थिक और तकनीकी मदद मिली है. गांव के 8 घरों को गोबर के गैस प्लांट से गैस मिल रही है.

समन्वयक सूर्य बिंद ने बताया कि प्रति माह गैस की लागत 500 से 600 रुपये है. फिलहाल इस गोबर गैस संयंत्र से 8 घरों को कनेक्शन दिया गया है. परियोजना को चलाने के लिए खुटियारी गांव में एक टीम बनाई गई है. इसमें अध्यक्ष रवि कुमार (जमीन दाता), सचिव नवलख यादव, कोषाध्यक्ष सुनील यादव और अन्य लोग शामिल हैं. तकनीकी समन्वयक ने बताया कि प्रोजेक्ट को चलाने के लिए रोजाना 350 किलो गोबर की जरूरत होती है. जो टीम के 8 लोग मिलकर देते हैं.

स्थानीय 18 को तकनीकी समन्वयक सूर्य बिंद ने बताया कि यह यूनिसेफ की पहल पर एक प्रयोग के तौर पर किया गया है. यह पूरी तरह सफल रहा है. अब इसे अन्य जगहों पर भी शुरू किया जाएगा. गोबर गैस संयंत्र से घरों में गैस जा रही है. इसके कई फायदे हैं. पहला फायदा ये है कि गोबर के इस्तेमाल से गंदगी कम होगी. दूसरा, ये बहुत किफायती है और तीसरा, इस गैस से आग लगने की संभावना भी बहुत कम है.