गेहूं की कटाई के बाद धान की रोपाई के लिए सिंचाई की समस्या होगी अब ख़त्म! सरकार की फ्री बोरिंग योजना से किसानों को होगा फायदा, जाने पूरी डिटेल्स

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

गेहूं की कटाई के बाद देशभर में लाखों किसानों को हर साल धान की रोपाई के लिए पानी की समस्या से काफी जूझना पड़ता है. लेकिन बढ़ते तापमान और पानी की कमी के चलते कई बार किसानों की फसलें भी बर्बाद हो जाती हैं. ऐसे में किसानों की इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने फ्री बोरिंग योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों के लिए मुफ्त में बोर करवाती है, जिससे वे अपने धान की फसल को अच्छी तरह से तैयार कर सकें और अच्छा मुनाफा कमा सकें. आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़े : – MP Weather: मध्य प्रदेश में तूफानी गर्मी का कहर, 20 साल में दूसरी बार टूटा तापमान का रिकॉर्ड!

छोटे और सीमांत किसानों के लिए है ये योजना

दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर साल पानी की किल्लत से जूझते किसानों को ध्यान में रखते हुए ये योजना शुरू की थी. छोटे खेतों और सीमांत किसानों को बोरिंग की सुविधा देने के लिए सरकार ने यूपी फ्री बोरिंग योजना 2024 की शुरुआत की है. यूपी फ्री बोरिंग योजना 2024 के तहत छोटे, सीमांत और अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों को पंप सेट खरीदने के लिए बैंक से लोन की सुविधा भी दी जाती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़े : – Business Ideas: ये ताबड़तोड़ बिजनेस कर कमा लोंगे अँधा पैसा, जाने पूरी डिटेल्स…

इतनी सब्सिडी मिलेगी

इस योजना के तहत सिर्फ वही किसान बोर करवा सकते हैं जिनके पास 0.2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है. 0.2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत छोटे किसानों को 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, वहीं सीमांत किसानों को 7 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा. वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को 10,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. बता दें कि यूपी फ्री बोरिंग योजना के तहत किसानों को सिर्फ सब्सिडी ही मिलेगी, पंप सेट का इंतजाम उन्हें खुद ही करना होगा.