इंडिया के नए हेड कोच हो सकते है गौतम गंभीर! कोच बनते ही इन 3 दोस्तों को सौंपेंगे अहम जिम्मेदारी

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
इंडिया के नए हेड कोच हो सकते है गौतम गंभीर! कोच बनते ही इन 3 दोस्तों को सौंपेंगे अहम जिम्मेदारी

इंडिया के नए हेड कोच हो सकते है गौतम गंभीर! कोच बनते ही इन 3 दोस्तों को सौंपेंगे अहम जिम्मेदारी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, T20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होते ही मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. ऐसी स्थिति में गौतम गंभीर T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के अगले हेड कोच बन सकते हैं.

ये भी पढ़े- इंग्लैंड के सुपर-8 क्वालीफाई पर जोश हज़लवुड ने दिया विवादित बयान! पैट कमिंस ने दिया बयान का स्पष्टीकरण

अगर ऐसा होता है, तो माना जा रहा है कि सिर्फ राहुल द्रविड़ ही नहीं हटेंगे बल्कि उनकी कोचिंग स्टाफ में मौजूद बल्लाबाजी कोच, फील्डिंग और बॉलिंग कोच का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा. ऐसी स्थिति में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर अपने इन 3 दोस्तों को इन तीनों विभागों की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

गंभीर के ये 3 दोस्त निभा सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

  • मिथुन मन्हास (Mithun Manhas): घरेलू क्रिकेट के बड़े नामों में से एक मिथुन मन्हास फिलहाल आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटंस से जुड़े हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अगर गंभीर हेड कोच बनते हैं तो टीम इंडिया के अगले बल्लाबाजी कोच बनने के लिए गंभीर मिथुन मन्हास से संपर्क कर सकते हैं और मिथुन मन्हास भी इस ऑफर को स्वीकार कर आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए देखे जा सकते हैं.
  • विजय दहिया (Vijay Dahiya): विजय दहिया और गौतम गंभीर एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं. आईपीएल के दौरान जब गंभीर दिल्ली की तरफ से खेलते थे तो विजय दहिया दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, उसके बाद गंभीर के साथ ही विजय दहिया भी कोलकाता चले गए थे. 2022 में जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने थे, उस वक्त भी विजय दहिया गंभीर के साथ मौजूद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर गंभीर हेड कोच बनते हैं तो विजय दहिया भारतीय टीम के अगले फील्डिंग कोच बन सकते हैं.
  • प्रवीण कुमार (Praveen Kumar): साल 2006 से 2012 के बीच लगातार टीम इंडिया के लिए खेलने वाले अनुभवी स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार भारतीय टीम के अगले बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. प्रवीण कुमार के बारे में माना जाता है कि वो आज भी विश्व क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. ऐसे में गंभीर अपनी कोचिंग स्टाफ में बॉलिंग कोच के तौर पर प्रवीण कुमार को मौका दे सकते हैं.