दुग्ध उत्पादन से कमाना है तगड़ा मुनाफा, जाने कौन सी नस्ल की भैस देती है सबसे अधिक दूध…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

दुग्ध उत्पादन से कमाना है तगड़ा मुनाफा, जाने कौन सी नस्ल की भैस देती है सबसे अधिक दूध…पशुपालन आजकल एक ऐसा बिजनेस बन चुका है, जिससे करोड़ों रुपये कमाए जा सकते हैं. जी हां, आजकल गांव से लेकर शहर तक हर कोई इस बिजनेस को करना चाहता है. हर किसी को अब ये पता चल गया है कि इससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है. इसमें आप जितना पैसा लगाते हैं उससे दुगना पैसा आपको मिल जाता है.

यह भी पढ़े : – जहरीले राजा कोबरा की चुम्मी लेते नजर आयी महिला, वायरल वीडियो देख दंग रह गए लोग, देखे वायरल वीडियो…

अगर आप पशुपालन करना चाहते हैं तो भैंस पालना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन भैंस भी कई नस्ल की होती हैं, तो आखिर कौन सी भैंस का पालन करना चाहिए? तो आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानें उन भैंसों के बारे में जिनका पालन आपको जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़े : – महाबलेश्वर के शख्स स्ट्रॉबेरी की खेती कर कमा रहे तगड़ा मुनाफा, जाने किसान की अद्बुद्ध कहानी…

मुर्रा भैंस

मुर्रा भैंस की गिनती सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंसों में की जाती है. यह एक ऐसी भैंस की नस्ल है जो बहुत ज्यादा फेमस है. यह भैंस ज्यादा दूध देती है, इसी वजह से इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. ये भैंस आपको हरियाणा के भिवानी, आगरा, हिसार, रोहतक, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, गुरुग्राम जिलों और दिल्ली की राजधानी क्षेत्र में आसानी से मिल जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह भैंस आपको रोजाना 20 से 30 लीटर तक दूध देती है. इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

जाफराबादी भैंस

जाफराबादी भैंस को गिर भैंस के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल यह एक नदी भैंस है. असल में यह भैंस सबसे पहले गुजरात में देखी गई थी. दुनियाभर में लगभग 25,000 जाफराबादी भैंस पाई जाती हैं. यही नहीं इस भैंस को भारत और पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भैंस नस्लों में से एक माना जाता है. जाफराबादी भैंस रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है.

इन दोनों भैंसों की कीमत 1 से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है. लेकिन ये कीमत भैंस की उम्र, दूध देने की क्षमता और उसके बच्चों को जन्म देने की क्षमता के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है.