Weather update: दिल्ली में गर्मी तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, लोगों का जीना हुआ मुश्किल…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Weather update: दिल्ली में गर्मी तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, लोगों का जीना हुआ मुश्किल, दिल्ली में गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि इस बार की गर्मी ज्यादा परेशान करने वाली है. इस बार 1 मई से लेकर 10 जून के बीच 32 दिन ऐसे रहे हैं, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है. ये पिछले 14 सालों में सबसे ज्यादा तीव्र गर्मी है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आने वाले सात दिनों तक भी पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है. ऐसे हालात में लोगों को ज्यादा पसीना बहेगा.

यह भी पढ़े : – गांव कस्बे के शख्स ने बाइक के अनोखे जुगाड़ से बना लिया खेती का अद्बुद्ध यंत्र, देखे वायरल वीडियो…

पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा दिन रहा 40 डिग्री से ऊपर पारा

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार साल 2022 में 27 दिन लगातार तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा था. वहीं, पिछले साल यानी 2023 में इनकी संख्या सिर्फ 10 ही थी. लिहाजा इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली की गर्मी वाकई परेशान करने वाली है. इन 28 दिनों में दिल्ली के कई इलाके जैसे नरेला, नांगलोई, पीतमपुरा, मुंगेஷपुर और जाफरपुर रहे, जहां लगातार अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा. 28 और 29 मई को तो शहर में नया रिकॉर्ड बन गया. इन दोनों दिनों में तापमान 45 डिग्री को भी पार कर गया था. 29 मई को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े : – Toyota Innova की अकड़ निकालने आया Mahindra की किलर लुक कार, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

इन तीन कारणों से दिल्ली में गर्मी का सितम

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2013 के बाद से यह पहली बार है, जब दिल्ली इतनी तेज गर्मी झेल रही है. उस साल दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 दिनों तक 40 डिग्री से ऊपर बना रहा था. जानकारों का कहना है कि गर्मी के दिनों में बढ़ोतरी की तीन मुख्य वजह हैं. इनमें सबसे बड़ी वजह बारिश में कमी होना है.

इस साल की बात करें तो 11 मई को हल्की बारिश हुई थी. लेकिन वो बारिश भी सिर्फ 0.4 मिलीमीटर ही थी. इसी के साथ इस साल मई का महीना 99% बारिश की कमी के साथ खत्म हुआ. बारिश ना होने की वजह से जमीन में नमी तेजी से कम होती जा रही है, जिसके चलते सतह लगातार गर्म हो रही है. राजस्थान-हरियाणा से आने वाली गर्म और सूखी हवाएं तापमान को बढ़ाने का तीसरा बड़ा कारण रहीं हैं.

अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आम तौर पर हर साल मई में हल्की-फुल्की बारिश बीच-बीच में होती रहती है, जिससे मौसम में ठंडक बनी रहती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जिस वजह से दिल्ली वालों को 28 दिनों तक 40 डिग्री से ऊपर का तापमान झेलना पड़ा. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 7 दिनों में किसी तरह की पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद नहीं है. ऐसे में गर्मी का ये सितम ऐसे ही जारी रहेगा और लोगों को पसीना बहाता रहेगा.