Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार कैसा हो जीवनसाथी, जानिए किन बातों से लड़कियां होती हैं प्रभावित

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Chanakya Niti: ये कहा जाता है कि एक सच्चा जीवनसाथी किसी वरदान से कम नहीं होता. ज़िन्दगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, अगर जीवनसाथी सच्चा और साथ देने वाला हो, तो व्यक्ति, खासकर महिलाओं का जीवन काफी अच्छा गुजरता है. आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाएं ज़्यादा बात करती हैं. ऐसे में वो हमेशा यही चाहती हैं कि उनका साथी उन्हें शांति से सुने. लड़कियां हर किसी को सब कुछ नहीं बतातीं, लेकिन जिससे बात करना अच्छा लगता है, उससे वो सब कुछ शेयर कर लेती हैं. लड़कियां चाहती हैं कि उनका साथी उनकी बातों को छाया की तरह सुने. महिलाओं को वो पुरुष पसंद आते हैं जो उनकी बात सुनते हैं.

यह भी पढ़े- Laxmi Narayan Yog 2024: मिथुन राशि में लक्ष्मी-नारायण राजयोग से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानिए इसके बारे में…

आचार्य चाणक्य के अनुसार कैसा हो जीवनसाथी?

भारत के महान अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में इस बारे में कई बातों का जिक्र किया है कि लड़की या महिला को कैसा जीवनसाथी चुनना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके कार्यों और व्यवहार से पता चलता है. हर लड़की का ये सपना होता है कि उसका होने वाला साथी न सिर्फ दिखने में अच्छा हो, बल्कि उसकी आदतें भी दिल जीत लेने वाली हों. वो उन्हें सच्चा प्यार करे.

किन बातों से लड़कियां होती हैं प्रभावित?

आपको बता दें कि चाणक्य नीति में ऐसी कई बातों का जिक्र किया गया है, जिन्हें देखकर एक महिला किसी पुरुष की तरफ आकर्षित होती है. ये आदतें पुरुषों की लड़कियां चाहें शोरगुल वाली जगह में हों या शांत जगह में, हर जगह इन आदतों को नोटिस करती हैं. पुरुषों की ये आदतें उन्हें लड़कियों के लिए दीवाना बना सकती हैं. तो लड़कियां/औरतें एक आदर्श पुरुष या बेहतर जीवनसाथी में क्या देखती हैं, इस बारे में आचार्य चाणकya क्या कहते हैं, आइए जानते हैं-

  • ईमानदार पुरुष: भारत के महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री ने अपनी नीति में पुरुषों के लिए बताया है कि जो इंसान ईमानदार होता है, उसकी तरफ लड़कियां जल्दी आकर्षित होती हैं. महिलाओं को नेकदिल पुरुष काफी पसंद आते हैं. औरतों और लड़कियों का मानना है कि ईमानदार पुरुष कभी अपने साथी को धोखा नहीं देते. अगर लड़कियों को ऐसी सभा में ऐसे पुरुष दिख जाते हैं तो उनका मन उन्हें प्रपोज़ करने का हो जाता है.
  • दूसरों के प्रति व्यवहार: अक्सर देखा जाता है कि कुछ पुरुष अपने से नीचे वाले लोगों से रूखेपन से बात करते हैं. वहीं कुछ पुरुष होते हैं जो हमेशा दूसरों की मदद करते हैं और अपनी मीठी वाणी से सबका दिल जीत लेते हैं. पुरुषों की ये politeness लड़कियों/औरतों को जल्दी इम्प्रेस करती है. दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार करने वाले पुरुष लड़कियों को अपनी ओर खींचते हैं.
  • जो महिलाओं की बात सुनते हैं: आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाएं ज़्यादा बात करती हैं. ऐसे में वो हमेशा यही चाहती हैं कि उनका साथी उन्हें शांति से सुने. लड़कियां हर किसी को सब कुछ नहीं बतातीं, लेकिन जिससे बात करना अच्छा लगता है, उससे वो सब कुछ शेयर कर लेती हैं. लड़कियां चाहती हैं कि उनका साथी उनकी बातों को छाया की तरह सुने. महिलाओं को वो पुरुष पसंद आते हैं जो उनकी बात सुनते हैं.