ब्रह्म मुहूर्त में करे यह उपाय, सुख-समृद्धि पाने का में आएंगे काम, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

क्या आप लगातार नौकरी-व्यवसाय में घाटे का सामना कर रहे हैं? क्या तरक्की ना होने जैसी परेशानियां आपको जकड़ चुकी हैं? अगर हां, तो घबराने की जरूरत नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में इन सभी समस्याओं का एक अचूक उपाय बताया गया है.

यह भी पढ़े- Lehsunia Ratan: किसे पहनना चाहिए लहसुनिया रत्न और क्या होते है इसके फायदे जानिए

यदि आप सुबह के उस खास डेढ़ घंटे में पूजा-अर्चना करते हैं, तो आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं. दरअसल, ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, सुबह के इस समय देवी-देवता पृथ्वी पर विचरण करने आते हैं. तो आइए जानते हैं ब्रह्म मुहूर्त के बारे में और यह कैसे आपकी तकदीर बदल सकता है.

रात के इन 4 घंटों में राक्षसी शक्तियों का प्रभाव

ज्योतिषियों की मानें तो रात 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक का समय राक्षसी शक्तियों का होता है. इस दौरान इन शक्तियों का प्रभाव मनुष्य पर भी हावी रहता है. इसलिए इस समय किया गया कोई भी कार्य सफल नहीं होता है. यही कारण है कि इस अवधि में कोई भी काम करने के बजाय हम सोते हैं और अपने शरीर को आराम देते हैं.

ब्रह्म मुहूर्त: देवी-देवताओं का पृथ्वी पर आगमन

लेकिन, इसके बाद से शुभ मुहूर्त का آغاز होता है, जो सभी के लिए अच्छा करता है. सुबह के समय ब्रह्म मुहूर्त, यानी करीब 4 से 5.30 बजे के बीच देवी-देवता पृथ्वी पर विचरण करने आते हैं. इस समय साक्षात भगवान पृथ्वी पर विराजमान होते हैं. यही कारण है कि सभी धार्मिक स्थलों के दरवाजे इसी ब्रह्म मुहूर्त में खोले जाते हैं. शास्त्रों में इस समय सोने की मनाही है.

ब्रह्म मुहूर्त में उठने पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद

धर्म शास्त्रों के अनुसार, जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में सुबह उठते हैं, उन पर हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और उन्हें कभी कोई नुकसान नहीं होता है. जो लोग प्रतिदिन इस शुभ मुहूर्त में उठते हैं, वे धीरे-धीरे सफलता के शिखर को छू लेते हैं. उन्हें जो भी परेशानियां आती हैं, वे अपने आप दूर हो जाती हैं.

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: जीवन में होना है सफल तो गाठ बांध ले आचार्य चाणक्य की बाते, जानिए

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें ये सरल उपाय

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके साथ ही, हाथ जोड़कर आंखें बंद करके माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु से प्रार्थना करें कि जीवन में सब मंगल हो. विशेषज्ञों का कहना है कि जो लोग रोजाना इस ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं, उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और वे बुद्धि, ज्ञान और सौंदर्य में भी सबसे आगे रहते हैं.